मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर वृद्धाआश्रम में लड्डु बांटे

28.05.201428.05.2014 2अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अन्तोदय अभियान शहर जिला अजमेर ने नरेन्द्र मोदी के भारत के प्रधानमंत्री बनने के उपलक्ष्य में बुधवार दिनांक 28 मई 2014 को प्रातः 11 बजे वैशाली नगर अजमेर स्थित साहिल वृद्धा आश्रम में सलीम के सहयोग से लड्डुओं का वितरण कर परस्पर प्रसन्नता का इजहार किया। कार्यक्रम आरम्भ दर्शकों एवं श्रोताओं से भरे खचाखच भरे पाण्डाल में, भारत माता के चित्र पर भाजपा अध्यक्ष व पूर्व संासद रासासिंह द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल के चित्र पर शिवशंकर हेड़ा (पूर्व अध्यक्ष), कंवल प्रकाश व सुरेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा क्रमशः दीप, अगरबत्ती प्रज्ज्वलित कर व पुष्पाजंलि अर्पित कर किया गया। आश्रम के सचिव निर्मल कुमार ने प्रगति विवरण पढ़ा। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि कंवल प्रकाश ने आश्रम को सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने एक वृद्ध व्यक्ति गोद लेने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रासासिंह रावत ने वृद्धजन के प्रति विनितभाव रखते हुए इनसे भरपूर मात्रा में आर्शीवाद लेने की ओजस्वी भाषा में प्रेरणा दी। इस अवसर पर भगवान लालवानी, मकतुल सिंह, विरेन्द्र वालिया, लिम्बाराम गुर्जर, विनिता जैमन, टांक और चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अन्तोदय अभियान के जिला संयोजक वेदप्रकाश जोशी ने किया तथा धन्यवाद आश्रम के संरक्षक अजमेरा ने दिया।
वेदप्रकाश
मो. 943949345
error: Content is protected !!