रजत किर्ति चारित्र महोत्सव का धूमधाम से होगा आयोजन

3मदनगंज-किशनगढ। संस्कृति को बचाये रखने में साधु-संतो का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर युवा भटक रहा है वातावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए मीडिय़ा को परिवर्तन लाना होगा। यह उद्धगार सोमवार को आचार्य वर्धमानसागर महाराज ने आयोजित पत्रकार सम्मेलन में व्यक्त किए।
धर्म नगरी किशनगढ में श्रीसकल दिगम्बर जैन समाज, श्री मुनिसव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत एवं वात्सल्य वारिधि जिनधर्म प्रभाव आचार्य सागर आचार्य पदारोहण रजत किर्ति चारित्र महोत्सव समिति के सयुंक्त तत्वावधान में 25 जून से 29 जून तक सिटीरोड स्थित सुमेर क्लब में वर्धमान नगर में आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज का आचार्य पदारोहण रजत किर्ति चारित्र महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। आयोजित पांच दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन 25 जून को उदय उत्सव, 26 जून को श्रुतोत्सव, 27 जून को सदभनोत्सव, 28 जून को अर्चना उत्सव व 29 जून को अभिनन्दन उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान सोमवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन जैन भवन में किया गया जिसमे समिति के पदाधिकारीयों ने महोत्सव से सम्बन्धित जानकारीयां विस्तार से बताई। इस अवसर पर संयोजक राजकुमार दोसी, राजेन्द्र बैद, संजय पापड़ीवाल, चन्द्रप्रकाश बैद, अनिल कुमार जैन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

रजत कीर्ति महोत्सव की तैयारिया
आचार्य पदारोहण रजत चारित्र महोत्सव समिति के संयोजक राजकुमार दोसी ने जानकारी दी कि आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज का 25 वां आचार्य पदारोहण रजत कीर्ति महोत्सव 25 से 29 जून तक सिटी रोड़ स्थित वर्धमान नगर (सुमेर क्लब) में भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा। जिसकी सभी तैयारिया समिति द्वारा जोर शेर से की जा रही है। कार्यक्रम में देश विदेश के हजारों श्रद्धालु भाग लेगें।

ये होंगे कार्यक्रम
समिति मंत्री राजेन्द्र बैद व कार्याध्यक्ष संजय पापड़ीवाल के अनुसार रजत महोत्सव के तहत् 25 जून को उदय उत्सव के साथ सुबह सात बजे ड़ाक बंगले से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें हाथी, घोड़े, ऊंट, बग्घी, बैण्ड़ के साथ 1008 जलकुम्भ, 1008 ध्वज के साथ रथ पर श्रीजी विराजमान होगें। समिति मंत्री अशोक पाटनी के अनुसार 26 जून को श्रुतोत्सव, 27 को सद्भावना उत्सव, 28 को अर्चना उत्सव मनाया जायेगा। जिसके अन्र्तगत श्रीजी का महाभिषेक, महा अराधना, पूज्यपाद पीठार्चन, आचार्य पादार्चन, दिव्यार्चन, द्वादशावतरण, दिव्य दीपावतरण एवं विनयांजली सभा आयोजित की जायेगी। 29 जून को अभिवन्दन उत्सव में प्रात: भव्य शोभायात्रा के साथ आचार्य श्री ससंघ का वर्धमान नगर में आगमन एवं मंगल वाद्य ध्वनी, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, मंगलकलश स्थापना, पाद पक्षालन, पिच्छी कमंडल भेंट, शास्त्र भेंट, महाआरती सहित अनेक धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
प्रचार प्रसार मंत्री प्रदीप पापडीवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय जैन के अनुसार रजत किर्ति महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत 25 व 26 जून को सांस्कृतिक संध्या, 27 जून को विराट कवि सम्मेलन जिसमें तारक मेहता फेम शैलेश लौढा मुख्य आर्कषण होगें। इस दौरान नाटिकाओं का आयोजन भी होगा। 28 जून को रात्रि में संगीत संध्या का आयोजन होगा जिसमें सुप्रसिद्व गीतकार एवं संगीतकार रविन्द्र जैन व सुप्रसिद्व गायिका कविता पोडवाल अपने संगीत की छटा बिखेरेगें।

जैन दिग्दर्शिका का होगा विमोचन
महोत्सव के दौरान श्री दिगम्बर जैन ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली नवयुवक मंडल के तत्वावधान में प्रकाशित किशनगढ जैन दिग्दर्शिका 2014 का विमोचन भी महोत्सव के दौरान किया जायेगा।
सख्ती के साथ हटाये, सामान किया जप्त
12मदनगंज-किशनगढ। शहर में परिषद द्वारा मुख्य बाजारों मे हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिये सोमवार से अभियान शुरू किया गया जिसमें सोमवार को चौराहे पर स्थित परिषद कार्यालय से अभियान शुरू किया गया जो शहर के मुख्य बाजारों से होता हुआ बस स्टेण्ड तक चलाया गया। अभियान के दौरान कई जगह व्यापारियों के विरोध को देखते हुए पुलिस जाप्ता भी बुलवाया गया जो अभियान में परिषद कर्मियों के साथ ही रहा। अभियान के दौरान नगर परिषद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए दुकानों के बाहर रखा सामान जप्त किया गया। जिससे दुकानदारों से हल्की झड़प भी हुई। इस दौरान परिषद आयुक्त सीता वर्मा, अतिक्रमण प्रभारी सावरमल गुप्ता सहित अन्य परिषद कर्मी साथ थे। बस स्टेण्ड़ से पुन: वाचनालय कार्यालय पहुंच कर समापन किया। मंगलवार को अभियान बस स्टेण्ड़ से वापस शुरू किया जायेगा।
वापस हुआ अतिक्रमण-इस दौरान यह देखा गया कि परिषद कर्मीयों को देख दुकानदारों व हाथ थेले वाले स्वेच्छा से ही अतिक्रमण हटाते जा रहे थे वही परिषद कर्मीयों के आगे निकलते ही वापस अतिक्रमण करते जा रहे थे। इस प्रकार से यह अतिक्र मण अभियान सफल होगा इसमें संशय ही नजर आ रहा है वैसे भी कई बार परिषद ने अभियान चलाये है परन्तु ठीक से मानिटरिंग नहीं करने से ये अतिक्रमण वापस हो जाते है।

कांग्रेस कमेटी की बैठक 25 को
मदनगंज-किशनगढ़। अजमेर जिला देहात कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन 25 जून को प्रात 11 बजे राजीव गांधी स्मृति भवन कांग्रेस कार्यालय में किया गया है। बैठक को अजमेर संभागीय पर्यवेक्षक केवल चन्द गुलेच्छा , मुरारी लाल मीणा, व अजमेर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाथूराम सिनोदिया सम्बोधित करेगें। बैठक में संभागीय पर्यवेक्षक जिले में संगठन की वर्तमान स्थिति, जिलों के स्थानीय मुददों की जानकारी, आगामी नगर निकायों व पंचायती राज संस्थाओ के चुनावों की तैयारी, लोकसभा चुनावों के परिणामों की समीक्षा एवं संगठन को मजबूती देने के लिये विचार विमर्श व सुझाव प्राप्त करेगें। बैठक में अजमेर जिला देहात कांगेस के समस्त कार्यकारिणी एव पदाधिकारी सदस्य, ब्लाक कांग्रेस कमेटीयों की समस्त सदस्य, अजमेर जिला परिषद के कांग्रेस सदस्य, समस्त पंचायत समिति के पंचायत समिति सदस्य व स्थानीय निकायों के अध्यक्ष व प्रतिपक्ष नेता व पार्षद गणों के साथ ही अन्य कांग्रेस जन भाग लेगें।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!