अजमेर व दौराई रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया

यात्रियों व नागारिकों की बेहतर सुविधा के लिए विचार-विमर्श
अजमेर। जिला कलक्टर एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री भवानी सिंह देथा ने आज प्रात: मण्डल रेल प्रबन्धक श्री नरेश सखलेचा, प्राधिकरण के आयुक्त श्री मनीष चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी सहित अन्य अधिकारियों के साथ अजमेर व दौराई रेल्वे स्टेशन पर निरीक्षण कर यहां बाहर से आने वाले यात्रियों एवं नागरिकों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में विचार-विमर्श किया।

जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा, मण्डल रेल प्रबन्धक श्री नरेश सखलेचा सहित विभिन्न अधिकारी अजमेर रेल्वे स्टेशन के पास निरीक्षण करते हुए।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा, मण्डल रेल प्रबन्धक श्री नरेश सखलेचा सहित विभिन्न अधिकारी अजमेर रेल्वे स्टेशन के पास निरीक्षण करते हुए।

 

जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा, मण्डल रेल प्रबन्धक श्री नरेश सखलेचा तोपदड़ा की ओर रेल्वे स्टेशन के किये जाने वाले विस्तार का मौका मुआवना करते हुए।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा, मण्डल रेल प्रबन्धक श्री नरेश सखलेचा तोपदड़ा की ओर रेल्वे स्टेशन के किये जाने वाले विस्तार का मौका मुआवना करते हुए।

श्री देथा ने स्टेशन के बाहर जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीकरण योजना के तहत बनाए गये फुट ओवर ब्रिज को रेल्वे स्टेशन से आर.एम.एस. कार्यालय के सामने आ रहे फुट ओवर ब्रिज तक जोडने को आवश्यक बताते हुए मौके पर इसका निरीक्षण किया और बताया कि यह फुट ओवर ब्रिज स्टेशन से आने व यहां से जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ही बनाया गया है परन्तु यात्रियों को स्टेशन से आकर स्टेशन के बाहर उतरकर वापस इस फुट ओवर ब्रिज पर चढ़कर मदार गेट की ओर जाना पड़ता है जिससे यात्रियों को समस्या होती है। मंडल रेल प्रबन्धक सहित अन्य अधिकारियों ने अपना सकारात्मक रूख अपनाते हुए इस पर शीघ्र कार्यवाही करने को कहा है।
रेल्वे स्टेशन के आर.एम.एस. कार्यालय के पीछे खाली जगह जहां अभी गांधी भवन चौक से होकर वाहनों की पार्किंग की जा रही है का उपयोग पार्किंग के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा के लिए रिजर्वेशन बुकिंग खिड़की एवं अन्य काउन्टर का निर्माण कर मुख्य रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों के बढ़ते दबाव को कम करने पर चर्चा की गई व मौका देखा गया। इस परिसर में स्थित नाले को भी देखा गया जिसे एक नया वैकल्पिक नाला बनाकर तोपदड़ा के पास आनासागर एस्केप चैनल से जोडऩे का प्रस्ताव है।
मण्डल रेल प्रबन्धक ने रेल्वे स्टेशन का एक और प्लेटफार्म तोपदड़ा की ओर खोलने की संभावनाओं के बारे में मौके पर विस्तार से बताया और कहा कि यह प्रोजेक्ट अजमेर शहर के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। बाहर से आने वाले यात्री जिन्हें अजमेर के लगभग आधे भाग पालबीसला, कुन्दन नगर, तोपदड़ा धौलाभाटा, गुलाबबाडी, सीआरपीएफ आदि क्षेत्रों में जाना होगा तो वे इस सुविधा का लाभ उठा पायेंगे और मुख्य रेल्वे स्टेशन तथा स्टेशन रोड पर बढ़ते हुए यातायात के दबाव में कमी आएगी।
सभी अधिकारियों ने दौराई रेल्वे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इसे और विकसित कर यहां यात्रियों की सुविधाओं और विस्तार किया जा सकता है और कुछ ट्रेन का भी रूकाव हो सकता है।
दौरे में नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीना, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, अपर रेल मण्डल प्रबन्धक श्री आर.के. मुन्दडा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक श्री एल.के. व्यास सहित नगर निगम अजमेर विकास प्राधिकरण के अभियंता मौजूद थे।

error: Content is protected !!