अधिकारी बकाया राजस्व वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता-राणावत

MD_meeting1अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने निगम के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बकाया राजस्व वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शत प्रतिशत राजस्व वसूली पर ध्यान दें। इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रबंध निदेशक शुक्रवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के कॉरपोरेट कार्यालय सभागार में आयोजित निगम के अजमेर एवं झुंझुनू स भाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बकाया राजस्व की समय पर वसूली नहीं होने से निगम को राजस्व संबंधी कठिनाई आती हैं ऐसे में बकाया वसूली पर पूर्ण ध्यान दिया जाए। इसमें एक लाख से ऊपर की वसूली के लिए मु य अभियंता स्वयं प्रयास करें वहीं 50 हजार से ऊपर की वसूली के लिए अधीक्षण अभियंता जाएगें। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में अभी से ही विभागीय लक्ष्यों को एक रोड मेप बनाकर समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का प्रयास करें। ताकि योजनाओं के लक्ष्य समय पर पूर्ण हो पाएंगे वहीं उपभोक्ताओं को समय पर लाभ भी मिल पाएगा।

रोस्टर स्वीच लगाएं-
प्रबंध निदेशक ने कहा कि नए बनने वाले जीएसएस तथा ऐसे पुराने जीएसएस जहां रोस्टर स्वीच नही लगें हुए है वहां रोस्टर स्वीच तत्काल लगाए जाएं। जीएसएस के अनुसार सभी जगह रोस्टर स्वीच उपलब्ध रहें यह अधीक्षण अभियंता एमएम सुनिश्चित करेगें। जीएसएस पर रोस्टर स्वीच सही ढंग से कार्य करें, खराब नही रहें। जिन जीएसएस पर अभी तक रोस्टर स्विच नहीं लगें उन्हे समयबद्धता के साथ लगाये जाए। झुंझुनूं सर्किल में जुलाई माह के दौरान सभी जगह रोस्टर स्वीच लग जाएं, यह सुनिश्चित किया जाए।

आरएडीआरपी प्रोजेक्ट में गति लाएं –
प्रबंध निदेशक ने बैठक में आरएडीआरपी प्रोजेक्ट की समीक्षा की तथा इसमें बकाया कार्यो के कार्यादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। चिड़ावा में आरएडीआरपी प्रोजेक्ट के लिए मु य अभियंता झुंझुनूं स्वयं जिला कलक्टर से स पर्क कर कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करवाएंगे।

फीडर मीटरिंग प्रभावी हो-
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिये कि फीडर पर मीटरिंग कार्य प्रभावी ढंग से हंो। जहां सीटीपीटी खराब हो वहां शीघ्र बदलें। अधीक्षण अभियंता (एम. एण्ड पी.) इस संबंध में सीटीपीटी समय पर लगाया जाना सुनिश्चित करे। जीएसएस पर फीडर मीटरिंग हो जाने पर संबंधित जीएसएस का लोस भी समय-समय पर निकाला जाए। साथ ही फीडर मेनेजर जीएसएस का लोड चैक करने का कार्य भी करेंगे तथा उसकी रिपोर्ट एम एण्ड पी विंग एवं मु य अभियंता को प्रेषित करेंगे। जिन सर्किल में ट्रांसफार्मर अधिक सं या में जल रहे है वहां एम एण्ड पी विंग कारणों का पता लगाकर उसकी रिपोर्ट मु य अभियंता को देंगे।

दुर्घटनाएं शून्य स्तर पर लाएं –
प्रबंध निदेशक ने बैठक में निर्देष दिए कि प्रत्येक सर्किल में दुर्घटनाओं की सं या में कमी लाने तथा इसे शून्य स्तर तक लाने के प्रयास किए जाएं। इसके लिए सुरक्षा उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवा दिए गए हैं। वहीं झुलते हुए तारों को ठीक करने का कार्य प्राथमिकता से किया जाएं।

जीएसएस पर विभागीय कर्मचारी रहेंगे-
प्रबंध निदेशक ने बताया कि जीएसएस पर अब विभागीय कर्मचारी तैनात रहेंगे । इसकी शुरूआत झुंझुनूं सर्किल के जीएसएस से की जाएगी। प्रबंध निदेशक ने झुंझुनूं के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे जीएसएस पर विभागीय कर्मचारियों का समायोजन 10 जुलाई तक कर रिपोर्ट करें। इस सर्किल में टेक्निकल स्टाफ पर्याप्त हैं।

टेक्निकल विजिलैंस कमेटी का गठन –
बैठक में प्रबंध निदेशक ने बताया कि डिस्कॉम में सीएलआरसी कार्यो की जांच एवं उनके समय समय पर भौतिक सत्यापन के लिए एक तीन सदस्यीय टेक्निकल विजिलैंस कमेटी का गठन किया गया हैं। जिसमें मेड़तासिटी के अधिशाषी अभियंता श्री एस.एन. शर्मा, अजमेर सिटी सर्किल के वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री राकेश शर्मा तथा भीलवाड़ा के सहायक अभियंता (सतर्कता) श्री मुकुल कुलश्रेष्ठ को स िमलित किया गया हैं। यह कमेटी डिस्कॉम क्षेत्र में चल रहे सीएलआरसी कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण करेंगी तथा अपनी रिपोर्ट प्रबंध निदेशक को देगी।

चकरी वाले मीटर हटाने का प्रमाण पत्र देना होगा –
प्रबंध निदेशक ने सभी अधिशाषी अभियंताओं को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में कही भी पुराने चकरी वाले मीटर नहीं रहें। सभी जगह इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगा दिए जाएं तथा इस आशय का प्रमाण पत्र 30 जून तक प्रस्तुत करना होगा कि उनके क्षेत्र में सभी जगह इलेक्ट्रोनिक मीटर कार्य कर रहे हैं।
बैठक में आरडीपीपीसी जयपुर के मु य अभियंता श्री बी.एम. भामू ने राजस्व वसूली एवं लीकेज रोकने के संबंध में प्रभावी सुझाव दिए । वहीं निगम के निदेशक तकनीकी श्री क.ेसी. गोइदानी ने कहा कि सभी अभियंता विभिन्न राजकीय विभागों के बकाया की सूची भी भिजवाने के निर्देश दिए ताकि इसके लिए वसूली की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अभियंता तकनीनी कर्मचारियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम रखें इसके लिए वे जब भी भ्रमए पर जाए संबंधित सब स्टेशन की जांच अवश्य करे कि वहां सुरक्षा उपकरण उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बिलिंग का कार्य समय पर हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि राजस्व की प्राप्ति भी समय पर हो सकें। उन्होंने जनता जल योजना के बकाया की सूचना मु य लेखाधिकारी को भिजवाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में आरडीपीपीसी जयपुर के मु य अभियंता श्री बी.एम. भामू, निदेशक तकनिकी श्री के.सी. गोइदानी, मु य लेखाधिकारी श्री एस.एम. माथुर (एटीबी), श्री एम.के. जैन (राजस्व), मु य अभियंता श्री बी.एस. रत्नू (अजमेर जोन), श्री के.पी. वर्मा (झुंझुनूं), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री बुगलाल मीणा, उप मु य अभियंता श्री डी.के. शर्मा (आई.टी.), श्री वी.एस. भाटी (एम.एम.), झुंझुनू, सीकर, नागौर अजमेर जिलावृत एवं शहरवृत, भीलवाड़ा के अधीक्षण अभियंता, टीए टू एम.डी. श्री मुकेश बालदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!