जल संसाधन मंत्री प्रो. जाट ने अभाव अभियोग सुनें

pro ajm 13 july 2014(p1)अजमेर। जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट ने अजमेर जिले में चल रही विभिन्न पेयजल योजनाओं के विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुनें। प्रो. जाट ने आज सर्किट हाउस में अजमेर जिले और संसदीय क्षेत्र से आये आम व्यक्तियों से मुलाकत की और उनकी समस्याओं को सुना । उन्होंने कई अधिकारियों का मौखिक व दूरभाष पर ग्रामीणों की समस्याओं के तत्काल निराकरण के भी निर्देश दिए। जल संसाधन मंत्री ने पुन: दोहराया की अजमेर जिले के प्रत्येक गांव व ढाणी, माजरे को बीसलपुर पेयजल योजना से जोड़कर शुद्व पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने ब्यावर व किशनगढ क्षेत्र के शेष बचे गांवों को इस योजना से जोडऩे के चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता बीसलपुर पेयजल योजना श्री छतवानी ने बीसलपुर योजना के कार्यो के बारे में पूरी जानकारी दी।

error: Content is protected !!