उमंग, उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया गया स्वाधीनता दिवस

जलसंसाधन मंत्री ने किया ध्वजारोहण, राष्ट्र व प्रदेश प्रगति के पथ पर- प्रो. जाट
p 1p 2p 3अजमेर। देश का 68वां स्वाधीनता दिवस गुरूवार को अजमेर जिले में उमंग, उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया गया। पटेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जलसंसाधन मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट ने ध्वजारोहण किया तथा उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 69 प्रतिभाओं को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रो. जाट ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 1947 में मिली आजादी के बाद से ही राष्ट्र व प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढा है। राजस्थान सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास को लेकर सजग है, जनता की समस्याओं और दुख-दर्द के निवारण के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में संकल्पबद्घ होकर कार्य कर रही है। जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश की मुख्यमंत्री सरकार को जनता के द्वार तक लेकर जा रही है जिससे आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा सके।
प्रो जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सरकार गांव व ढाणी की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कटिबद्घ है। इसके लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत भरतपुर संभाग, बीकानेर संभाग के बाद उदयपुर का रूख किया है। जिससे गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक सरकार की पहुंच बनी है, लोग अपनी शिकायतें सीधे सरकार के समक्ष दर्ज करवा पा रहे हे।
प्रो. जाट ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व चिकित्सा की सुविधा प्रत्येक व्यक्ति को उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्घ है। प्रदेश के विद्यार्थियों को शिक्षा के बेहतर अवसर एवं नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सबसे बडे प्रदेश में 1.16 प्रतिशत ही जल मौजूद है, जल संसाधनों का बेहतर प्रबंधन व सतही जल के उचित नियोजन के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सरकार ने नदियों का जोडनें की योजना पर कार्य प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व राष्ट्र का विकास तभी संभव हो सकेगा जब जनता व सरकार के सम्मिलित प्रयास विकास की दिशा में किए जाएंगे।
इससे पूर्व जल संसाधन मंत्री ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड कमांडर राजेन्द्र सिंह राठौड ने सलामी दी। इसके बाद प्लाटून कमांडर श्री हारून खां के नेतृत्व में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, प्लाटून कमांडर उषा तंवर के नेतृत्व में हाडी रानी बटालियन, उपनिरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस पुरूष, नीतू राठौड के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस महिला, श्री ओमप्रकाश गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान गृह रक्षा दल, मिलिट्री स्कूल, एनसीसी केडेट्स, के मार्च पास्ट किया। राजस्थान पुलिस अजमेर बैंड, सोफिया स्कूल बैंड, सेंटपॉल स्कूल बैंड, सेंट स्टीफन स्कूल बैंड, एचकेएच पब्लिक स्कूल बैंड एवं गुरूकुल पब्लिक स्कूल के बैंड ने मुधर स्वर लहरियों की धुनों पर मार्च कर सभी का मन मोह लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर हरफूल सिंह यादव ने राज्यपाल का संदेश पढ़ कर सुनाया। समारोह में लोकनृत्य, लोकवाद्य, सामूहिक नृत्य, समूहगान एवं व्यायाम की प्रस्तुतियों ने भी मन मोह लिया।

समारोह में उमडी भीड
अजमेर। पटेल मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखने के लिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थी मीडियाकर्मी व आमजनता की भीड़ उमड़ी। समारोह में अजमेर उत्तर विधायक श्री वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल, जिला प्रमुख सीमा माहेश्वरी, महापौर श्री कमल बाकोलिया, पूर्व सांसद श्री रासासिंह रावत, राजस्व मंडल अध्यक्ष सुश्री नीलीमा जौहरी, संभागीय आयुक्त श्री आर के मीणा, पुलिस महानिरीक्षक श्री अमृत कलश, जिला व सत्र न्यायाधीश श्री उमेश कुमार शर्मा, जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी सहित बडी संख्या में विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

स्वतंत्रता सैनानियों का अभिनन्दन
p 4अजमेर। पटेल मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता सैनानियों एवं उनके परिजनों को मुख्य अतिथि जलसंसाधन मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने स्वतंत्रता सैनानी श्री किशन अग्रवाल, श्री रामदास गुप्ता, श्री ईश्वर सिंह बेदी को सम्मानित किया। वहीं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन श्रीमती शान्ति तंवर, श्रीमती खुर्शीदा बेगम, श्रीमती नर्बदा देवी, श्रीमती जानकी टी गोकलानी, श्रीमती रामकली, श्रीमती कटोरी देवी का भी अभिनन्दन किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रही आर्कषण का केन्द्र
अजमेर। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोागों का मन मोह लिया। श्री देवेन्द्र व्यास के नेतृत्व में ऊंटों पर सवार बडी-बडी मूछों वाले बीकानेर के रोबीलों ने सभी को रोमांचित कर दिया। कलाकार श्री सोहनलाल के नेतृत्व में लय-ताल के साथ कच्छी घोडी नृत्य काफी मनोहारी था। कालबेलिया नृत्य, बाडमेर के मेधा राम के नेतृत्व में आंगी गैर नृत्य, टोंक के श्री राम प्रकाश के नेतृत्व में अलगोजा नृत्य दल ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। समारोह में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं की सामूहिक नृत्य प्रस्तुति एवं बैंड की धुन एवं ड्रम की ताल पर छात्रों के व्यायायम प्रदर्शन ने खूब तालियां बटोरी।

शहीदों को श्रद्घांजलि
p 5p 6अजमेर। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आज प्रात: जलसंसाधन मंत्री प्रो0 सांवरलाल जाट, विधायक श्री वासुदेव देवनानी, मेयर श्री कमल बाकोलिया ने स्टेशन रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर आजादी की लड़ाई में कुर्बानी देने वालों को श्रद्घांजलि दी । उन्होंने पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदों को नमन किया।
संभागीय आयुक्त श्री आर.के.मीणा, पुलिस महानिरीक्षक श्री अमृत कलश, जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र चौधरी, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की।
जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट ने यहां स्थापित पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा को पुष्पहार भी पहनाया। उन्होंने यहां बताया कि स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान, त्याग व तपस्या के परिणाम स्वरूप आज यह देश आजादी की स्वच्छंद हवा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने ऐसे स्वतंत्रता सैनानियों को नमन करते हुए 68 वें स्वाधीनता दिवस की बधाई दी।

error: Content is protected !!