टोडरमल कुमावत को राष्ट्रपति से रजत पदक

कुमावत समाज हुआ गौरवान्वित
02अजमेर। तहसील कार्यालय अजमेर में पदस्थापित ऑफिस कानूनगो हरिभाऊ उपाध्याय नगर निवासी श्री टोडरमल कुमावत पुत्र श्री भंवरलाल को भू-अभिलेख निरीक्षक पद पर रहते हुयेे वर्ष 2011 के दौरान भारत की जनगणना में असाधारण उत्साह एवं उच्च कोटि की सेवाये प्रदान करने के उपलक्ष्य में भारत के राष्ट्रपति द्वारा जनगणना रजत पदक एवं भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त डॉ0 च0 चन्द्रमौली द्वारा सम्मान पत्र-प्रदान किया गया है।
कुमावत क्षत्रिय सभा, संस्था अजमेर के महामंत्री मोहनलाल कुमावत द्वारा बताया गया कि यह पदक एवं सम्मान पत्र 15 अगस्त को पटेल मैदान में माननीय जल संसाधन मंत्री व सांसद सांवरलाल जाट द्वारा अपने कर कमलों से प्रदान किया गया। महामंत्री द्वारा यह भी बताया कि टोडरमल कुमावत पूर्व में अजमेर विकास प्राधिकरण में भी अपनी उत्कष्ट सेवाए प्रदान कर चुके है। यह कुमावत समाज के लिए अत्यधिक गौरव की बात है।
मोहन लाल कुमावत
महामंत्री एवं लेखाधिकारी,
जिला परिषद अजमेर
9414590632

error: Content is protected !!