
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर का मेगा हाईवे के निर्माण हाने के बाद शहर की सुरत अच्छी दिखने लगी है। बस स्टेन्ड से एक टक नये मार्ग को निहारे तो गुरु गोविन्द सिंह सर्कल तक महानगरीय मार्ग सा नजारा नजर आता है। अब रेल्वे स्टेशन तक मार्ग का निर्मा पुगति पर निरन्तर आगे बढ रहा है। लंबे अर्से से उपेक्षित रेलवे स्टेशन रोड बहुत जल्द मेगा रोड के रूप में डवलप होगा। श्री सीमेंट के सौजन्य से गुरु गोविंद सिंह सर्कल से रेलवे स्टेशन तक श्री मेगा रोड के रूप में डवलप किया जाएगा। रेलवे स्टेशन रोड को श्री मेगा रोड के रूप में डवलप करने का कार्य शुरू किया जा चुका है। श्री मेगा रोड को डवलप करने के लिए रेलवे स्टेशन को चौड़ा करने का काम पूरा होने के कगार पर है। इसके अलावा रोड डवलपमेंट के तहत वर्तमान में दुविधाजनक आवागमन को सुगम बनाने के लिए मार्ग में आने वाली अड़चनों को भी दूर कराया जा रहा है। रेल चौकी के बाहर दुर्घटना का पर्याय बन चुके ट्रांसफॉर्मर को शिफ्ट कराने, मिल रोड रेलवे स्टेशन रोड के तिराहे पर श्री सर्कल का निर्माण कराने, मेगा रोड प्रोजेक्ट में प्रस्तावित डिवाइडर से दोनों ओर 7 मीटर का टू-वे निर्माण करने, जाजोदिया पार्क की घुमावदार दीवार की अड़चन दूर करने, बिल्डिंग लाइन को रोड से जोडऩे, रोड पर पानी भरने की समस्या को खत्म करने के लिए नाली का निर्माण करने का कार्य व्यापक रूप से जारी है। शहरवासियों के लिए सबसे अधिक महत्व होने के कारण श्री सीमेंट प्रबंधन इस श्री मेगा रोड प्रोजेक्ट को गंभीरता से ले रहा है।
उपखंड अधिकारी भगवती प्रसाद के निर्देशन में श्री सीमेंट के संयुक्त अध्यक्ष संजय मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद खींचा, सहायक महाप्रबंधन श्याम शर्मा की देखरेख में मौके पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की मोनीटरिंग की जा रही है। साथ ही प्रशासनिक स्तर पर नगर परिषद, आरएसईबी, पीएचईडी, बीएसएनएल आदि विभागीय टीमों ठेकेदार सविंदर सिंह सलूजा के साथ मिल कर प्रोजेक्ट को बेहतरीन तरीके से पूरा कराया जा रहा है।
श्रीसीमेंट के सहायक महाप्रबंधन श्याम शर्मा के अनुसार श्री मेगा रोड प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद यहां से गुजरने वाले शहरवासियों को एलईडी लाइटों की रोशनी में नहाई हुई रोड के साथ सड़क पर केट आई की चकाचौंध देखने को मिलेगी। रोड का डामरीकरण डिवाइडर का निर्माण पूरा होने के बाद एलईडी लाइट केट आई से निखारा जाएगा।
इसकेअलावा गुरु गोविंद सिंह सर्किल से मिल रोड जाने वाले मार्ग पर मिल रोड, रेलवे स्टेशन तिराहे पर बड़ के पेड़ वाले स्थल पर श्री सर्कल के नाम से भव्य सर्कल का निर्माण कराया जाएगा। जिससे रेलवे स्टेशन मिल रोड की ओर आवागमन करने वाले लोगों को दुर्घटना रहित आवागमन उपलब्ध होगा।
एसडीओ ने की सराहना:-
मेगारोड प्रोजेक्ट का कार्य बहुत सराहनीय है। इसमें सबसे अधिक सिक्ख समाज का सहयोग प्रशंसनीय है। दीवार के मामले को राजनीतिक तूल देने का प्रयास किया गया था, लेकिन शहर हित में सिक्ख समाज ने मेगा रोड निर्माण में प्रशासन का सहयोग प्रेरणादायक रहा। श्री सीमेंट के सहयोग से रेलवे स्टेशन रोड की कायापलट होने पर शहर के लिए बड़ी सौगात होगी। भगवतीप्रसाद, उपखंड अधिकारी।
ईदुलजुहा की नमाज सोमवार को
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। मुस्लिम समुदाय में ईदुल जुहा की तैयारियां शुरू हो गई है। कमेटी इंतेजामिया इस्लामिया ओकाफ जामा मस्जिद नयानगर की ओर से ईद का समय तय कर दिया गया है। अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हनीफ छीपा के मुताबिक चांग चितार रोड स्थित बड़ी ईदगाह पर सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर नमाज अदा की जाएगी। वहीं छावनी स्थित छोटी ईदगाह में सुबह 9 बजे छावनी स्थित जलालशाह बाबा दरगाह में सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर नमाज अदा की जाएगी। ईद को लेकर बकरों की खरीदारी भी शुरू हो गई है।
निशुल्क श्वास रोग निदान शिविर मंगल को
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शरदपूर्णिमा पर निशुल्क श्वास (दमा) रोग शिविर का आयोजन किया जाएगा। वैद्य हरिमोहन शर्मा के अनुसार शिविर का आयोजन कल्याण आयुर्वेद औषधालय, सरावगी मोहल्ले की ओर से तीन चरण में किया जाएगा। शरद पूर्णिमा के दिन आयुर्वेद दवाओं से निर्मित औषधीय खीर का सुबह वितरण किया जाएगा। शिविर का पहला चरण 7 अक्टूबर को, दूसरा चरण 6 नवंबर को और तीसरा चरण 6 दिसंबर को होगा।