ट्रांसफार्मर में आग से दो दुकानें भस्म

0506

ट्रांसफार्मर में  लगी आग की चपेट में आई दुकान और बाइक, हादसे के बाद आग की भेंट हुई दुकान व जलते विद्युत तार व ट्रांसफार्मर। फोटो- ब्यावर न्यूज
ट्रांसफार्मर में लगी आग की चपेट में आई दुकान और बाइक, हादसे के बाद आग की भेंट हुई दुकान व जलते विद्युत तार व ट्रांसफार्मर। फोटो- ब्यावर न्यूज

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के मुख्य बाजार सहित कई चौराहो पर कई भवनो एवं दुकानो से सट कर विद्युत ट्रांसफार्मर लगे हुए है। कई बार शार्ट सर्किट हो कर हादसे भी हो रहे है। इन हादसो के बारे मे कई बार विद्युत विभाग को चेताया गया है। लेकिन विभागीय अधिकारी आश्वासन का झुनझुना थमा कर इति श्री करते रहे है। बाजार के बीचो बीच लगी आग को समय पर सुझ बुझ से बुझा लिया। अन्यथा कई और दुकाने चपेट मे आ सकती थी। जिससे जान माल की हानि हो सकती थी। विद्युत विभाग के अधिकारी आम जन की जान व माल की रक्षा के लिए उचित उपाय करें, ताकि एैसे हादसो की पुनरावृति ना हो।
शहर के व्यस्तत्तम रहने वाले पाली बाजार में रविवार रात को शार्ट सर्किट के कारण एक विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग की चपेट में आने के कारण पान की दुकान और एक बाइक पूरी तरह जल कर राख हो गई। वहीं आग के कारण दो अन्य दुकानों में भी नुकसान होने की जानकारी मिली है। सूचना मिलने पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग से लाखों का नुकसान होने के समाचार है।
जानकारी के अनुसार फर्श गली के सामने स्थित एक विद्युत ट्रांसफार्मर में रविवार रात करीब 8 बजे अचानक तेज धमाके साथ आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटों की चपेट में आने से ट्रांसफार्मर के ठीक नीचे स्थित पान की दुकान ने भी आग पकड़ ली। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग ने दुकान के पास रखी एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग से दुकान और बाइक को घिरा देख कर दुकान संचालक विक्की और वहां खड़े अन्य युवकों ने दौड़कर अपनी जान बचाई। इस बीच आग की चपेट में हेड़ा टैक्सटाइल और भावि मोबाइल भी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चांगगेट चौकी प्रभारी एएसआई नारायण सिंह, कांस्टेबल नवल सिंह, राजेद्र मकवाना ने भीड़ बड़ी मुश्किल से दूर किया। जानकारी मिलते ही विद्युत निगम द्वारा सप्लाई बंद कर दी गई। जानकारी मिलते ही नगर परिषद के दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। दमकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। बाजार सहित कई क्षैत्रो मे विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लगने से अंधेरा छाया रहा। अर्ध रात्रि को विद्युत विभाग के अधिकारियो ने नया ट्रांसफार्मर लगा कर कुछ क्षैत्रो की विद्युत लाइने चालु की।

error: Content is protected !!