घर के ताले तोड़ चोर हजारों की नगदी व लाखों के गहने ले उड़े

01

चोरी की घटना के बाद अस्त-व्यस्त सामान व पूछताछ करती हुई पुलिस। फोटो- सुमन प्रजापति।
चोरी की घटना के बाद अस्त-व्यस्त सामान व पूछताछ करती हुई पुलिस। फोटो- सुमन प्रजापति।

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के तेजाचौक क्षैत्र के एक बंद घर का ताला तोड अज्ञात चोर करीब 20 हजार की नगदी व सोने चांदी के जेवर लेकर चम्पत हो गये। सोमवार सुबह मकान मालिक ने चोरी की घटना की सिटी थाना पुलिस को सुचना दी। सुचना मिलने पर पहुची पुलिस ने मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार शहर के तेजाचोक क्षैत्र के फर्श गली मे एडवोकेट चांद मोहम्मद गत रविवार रात्रि को अलीपुरा मे शादी मे भाग लेने गये थै। पिछे से सुना मकान देख चोरो ने घर के मेनगेट की कुन्डी व ताला तोड घर मे रखे करीब तीस हजार रुपये नगद व करीब दो लाख के सोने ,चांदी के जेवरात चुरा ले गए। सोमवार सुबह मकान मालिक ने चोरी की घटना की सिटी थाना पुलिस को सुचना दी। सुचना मिलने पर पहुची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने चोरी मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

error: Content is protected !!