राधाकृष्णन का शैक्षिक अधिवेशन कल

ब्यावर, (हेमन्त साहू): राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन का जिला शैक्षिक अधिवेशन जालिया रोड स्थित अजगर बाबा थान से आगे स्थित बालाजी क्लासेज में 15 अक्टूबर से शुरू होगा। अधिवेशन में जिलेभर से शिक्षक जनप्रतिनिधि शिक्षा के उन्नयन के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। अधिवेशन की तैयारी के लिए रविवार को राजकीय जैन गुरूकुल स्कूल में प्रदेश सभाध्यक्ष नारायण सिंह पंवार की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। जिलाध्यक्ष हरजी सिंह चौहान के निर्देशन में चर्चा की गई। बैठक में सोहन चौहान, बसंत सिंह चौहान, संरक्षक मोहन सिंह चौहान, पदम चंद जैन, भंवरलाल पंवार, भोलाराम, अजय कुलश्रेष्ठ, राधेश्याम रांकावत, प्रेमप्रकाश चौहान, अमरचंद जोशी, मनीष कुमार, बलराज सिंह राठौड़, राजेंद्र कुमार कुर्डिया, समेत अनेक शिक्षक मौजूद थे। बैठक के दौरान जवाजा बीईओ पद पर गोपाल प्रसाद शर्मा की नियुक्त होने पर स्वागत किया गया।