प्रेमी जोड़े ने कुएं मे कूद कर जान दी

प्रेमी युगल के परिवार को किया आर्थिक दंडित, फिर भी नहीं छुूटा दोनो का मोह
0102

घटनास्थल पर प्रेमी युगल का शव, मौका मुआयना करती पुलिस व ग्रामीणो की भीड । फोटो- शिव सेन।
घटनास्थल पर प्रेमी युगल का शव, मौका मुआयना करती पुलिस व ग्रामीणो की भीड । फोटो- शिव सेन।

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। निकटवर्ती मसूदा उपखण्ड के नयागांव निवासी दिनेश पुत्र मिश्रु मेहरात सोमवार देर रात्रि से लापता था। लक्ष्मी पुत्री भोला मेहरात यह भी घर से लापता थी। दोनो के परिजनो ने गांव व आस पास के क्षेत्र में इनकी खोज की। दोनो प्रेमी युगल के नही मिलने से आस पास के गांवो में तलाश करने पर उतमी ग्राम के पास देवीपुरा कस्बे के पास धोला नाडी के कुए के बाहर युगल जोडे की चुन्नी और मोबाईल के दिखाई देने से राहगीरो ने कुए में देखने पर अन्दर दो व्यक्ति तेंरते नजर आए। इस घटना को देखकर हडकम्प मच गया। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने मसूदा पुलिस को अवगत करवाया और दीवान शैतान सिंह मय जाप्ते के घटना स्थल पर पहुचेेंं भारी मशक्कत के बाद कुए का पानी खाली किया गया। दोनो प्रेमी युगल एक दूसरे से रस्सी से बंधे हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया हुआ था। कुए के पास से कुछ गोलिया भी मिली है।
यह प्रमी युगल जोडा रिश्ते में भाई बहन थे। और लक्ष्मी का ससुराल मसूदा कस्बे मेें इन्द्रा कॉलानी स्थित निवासी अनिल पुत्र सुवा मेहरात के साथ छ: माह पूर्व इनका विवाह हुआ था। बताया जाता है कि प्रेमी युगल जोडा पहले भी भाग गया था जिन्हे पाली से गिरफ्तार किया गया था। इनके परिवार पर आर्थिक दण्डित किया गया था।
मसूदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा बनाया और उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजन को सौप दिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!