अजमेर / नाट्यवृंद थियेटर अकादमी के युवा कलाकारों ने रविवार 23 नवम्बर, 2014 को सुबह आनासागर चौपाटी पर उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘हमारी जिम्मेदारी‘ का प्रदर्शन किया। अजमेर पे हमको नाज है गीत के माध्यम से पहले अजमेर की प्रसिद्ध धरोहरों की जानकारी दी गई। फिर रोचक संवादों के द्वारा शहर की शान आनासागर व बारादरी पर गंदगी फैलाने वालों पर कटाक्ष करते हुए यह संदेश दिया कि इसे साफ-स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी नागरिकों की है। अंत में ‘आओ साथियों शान बढ़ाएं अपने अजमेर की‘ गीत को दर्शकों ने भी कलाकारों के साथ मिलकर समवेत स्वर में गाया। नाटक में निर्मल सहवाल, अंकित शांडिल्य, रामप्रसाद, युवराज, पीयूष गंगाहेडी, सुधीर, अशोक व कल्पित टांक ने विविध भूमिकाएं अदा कीं।
उमेश कुमार चौरसिया
निदेशक ‘नाट्यवृंद‘
संपर्क-9829482601
