बचत करने वाली किसी का मुंह नहीं ताकती-केषावत

समुह की महिलाओ को सीखाये बचत के गुर
DSCN2890केकडी। जो महिला बचत करती है उसे जरूरत के समय किसी का मॅॅुह नही ताकना पड़ता है। वह अपना काम अटकने नही देती है। महिलाओ को समुह से नाता जोड़ना चाहिए क्योंकि समुह महिला सषक्तिकरण का सषक्त माध्यम है। यह विचार रखे ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने। केषावत ने बुधवार को ग्राम भराई में नाबार्ड़ के सौजन्य से दिषा आरसीडी समाजसेवी संस्था मदार,अजमेंर द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह गठन एवं बैंक जुडा़व परियोजना़ के अंतर्गत गठित पायल महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक को संबोधित किया। कलस्टर मैनेजर कमला षर्मा ने बताया कि बैठक में बचत के फायदो पर चर्चा कर महिलाओ को बचत के गुर सीखाये। अनावष्यक खर्च से बचने व बचत राषि में बढ़ोतरी करने पर जोर दिया गया। महिलाओ को सरकारी योजनाओं,सामाजिक सुरक्षा, महिला स्वास्थ्य, मौसमी बिमारियां एवं महिला अधिकार आदि की सामान्य जानकारी प्रदान की। महिलाओ को आंतरिक ऋण के लिए भी प्रेरित किया गया। सभी की मासिक बचत एवं सक्रियता को ध्यान में रखकर समूह का नजदीकी बैंक में खाता खुलवाकर समूह की बचत नियमित रूप से बैंक में जमा करवाने एवं बैंक से ऋण लेने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में सभी महिलाओ ने भाग लिया एवं आष्वासन दिया कि वे गांव की अन्य महिलाओ का भी समूह से जुड़ाव करवायेगी। बैठक के अंत में सभी महिलाओ को टीकाकरण कार्य में सहयोग करने,आंगनबाडी़ केन्द्र से महिलाओ एवं बच्चो का जुड़ाव बढाने व कन्याभ्रूण हत्या की रोकथाम करने की षपथ भी दिलवायी गयी। बैठक का संचालन कमला षर्मा ने किया।

error: Content is protected !!