वार्ड विकास को पूरी तरजीह दी जायेगी

रेगर समाज द्वारा नव सभापति, उपसभापति व पार्षदों को किया अभिनंदन

मंचासीन सभापति के पार्षद । फोटो- नरेन्द्र बोहरा
मंचासीन सभापति के पार्षद । फोटो- नरेन्द्र बोहरा

ब्यावर। श्री गंगा मंदिर विकास समिति रेगरान बडाबास के रेगरान समाज द्वारा समाज के पार्षदो व नव सभापति बबीता चौहान का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंदिर समिति के सचिव संतोष जागृत ने बताया कि समाज के पदाधिकारीयो द्वारा नव सभापति बबीता, समाज की महिला व पुरुष पार्षद सम्पत्ति बोहरा, निशा डांगरा, कौशल्या तुनगरिया, सरोज तुनगरिया, पुर्व सभापति लेखराज कंवरिया, ईश्वर तंवर, बाबुलाल पंवार को शॉल, माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम मे अपने विचार रखते हुए पार्षद बाबुलाल पंवार ने कहा कि राजनीती क्षैत्र मे जन प्रतिनिधि के रुप मे समाज के बंध्ुाओ के सहयोग से परिषद मे सात पार्षदो को चुनकर आना गर्व की बात है।

मौजूद समाज के लोग। फोटो- नरेन्द्र बोहरा
मौजूद समाज के लोग। फोटो- नरेन्द्र बोहरा

पार्षद निशा डांगरा ने कहा कि एकजुटता रखकर समाज के लोगो ने 7 पार्षद चुन कर भेंजे है। सभी पाषदो ने कहा कि समाज हित के कार्य मे सदैव अग्रसर रहेंगे। इस दौरान सभापति बबीता ने कहा कि शहर व वार्ड विकास के कार्यो मे परिषद का सदैव सहयोग रहेगा। इस मौके पर रेगर समाज के अशोक बोहरा, महेन्द्र तंवर, रवि चौहान, मोनु चौहान, अशोक भट्ट, गंगा देवी, गायत्री देवी, अनु चौहान, इन्दा्र तंवर, तीजा जागृत, कंचन कंवर, चांदमल राठौड, दिनेश भट्, भुपेन्द्र धानुका आदि समाज के लोग मौजुद थै। कार्यक्रम का संचालन पुरण सवासिया ने किया।

error: Content is protected !!