नेहरु युवा केन्द द्वारा जिले का सर्वश्रेष्ठ मंडल घोषित

07

मंच पर बैठे अधिकारी, सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए कलाकार। फोटो- हेमन्त साहू
मंच पर बैठे अधिकारी, सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए कलाकार। फोटो- हेमन्त साहू

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। नेहरू युवा केंद्र अजमेर ने ग्रामीण विकास जन चेतना एवं राष्ट्रीय मदद के कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान के लिए को जिले का सर्वश्रेष्ठ मंडल घोषित किया है। जामोला नवयुवक मंडल अध्यक्ष किशन नटराज ने कहा कि नेहरु युवा केन्द्र  युवाओ मे सामाजिक समरसता का भाव पैदा करना व देश की विविध संस्कृति को एक मंच पर लाने के लिए अग्रणी संगठन है।  इस दौरान जामोला नवयुवक मंडल अध्यक्ष किशन नटराज के नेतृत्व मे मंडल से जुडे गणपतिसिंह, अरुण शर्मा, महावीर नटराज एवं मेघराज सहित अनैक मंडलो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजनो की प्रस्तुति दी।  नेहरु युवा केन्द्र के समन्वयक चौधरी ओमपालसिंह व विधायक शंकरसिंह रावत ने युवा मंडल की सराहना की एवं सम्मानित किया।

error: Content is protected !!