किरण माहेश्वरी ने संभाग की पेयजल व्यवस्था व योजनाओं की बैठक ली

पेयजल योजनाओं की हर तीन माह में मॉनिटरिंग होगी, विभाग के अभियन्ता अपने क्षेत्र का दौरा करें और जनप्रतिनिधियों से मिलकर समस्याओं का निराकरण कराएं
बैठक में संभाग की अनेक योजनाओं की स्वीकृति जारी करने के निर्देश
PROAJM 05.12.14 (1)PROAJM 05.12.14 (2)अजमेर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने आज अजमेर संभाग की पेयजल योजनाओं एवं पेयजल व्यवस्था की विस्तार में समीक्षा करते हुए विभाग के अभियन्ताओं से साफ तौर से कहा कि स्वीकृत पेयजल योजना का कार्य तय समय सीमा में पूरा होना चाहिए जिससे समय पर आम लोगों को इसका लाभ मिल सकें। राज्य सरकार द्वारा सभी प्रकार की स्वीकृत देने के पश्चात् काम में देरी होना किसी भी स्तर की कौताही को दर्शाता है जिसे दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार काम में विलम्ब कर रहा है तो इसके विरूद्घ नियमानुसार कार्यवाही करें और नहीं मानने पर उसे ब्लैक लिस्ट करें।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री श्रीमती माहेश्वरी ने कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित बैठक में यह भी कहा कि विभिन्न पेयजल योजनाओं पर जनप्रतिनिधियों के साथ खुले में चर्चा करना कार्य की गति को देने के लिए है, यदि इसके बावजूद समय पर समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचता है तो इसके लिए अभियन्ताओं को जिम्मेदार माना जाएगा।
उन्होंने उपखण्ड स्तर पर पेयजल समस्या संबंधी समिति, उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में बनाने के निर्देश दिए। जिसके सचिव क्षेत्र के सहायक अभियन्ता होंगे। क्षेत्र के विधायक, विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी इसके सदस्य होंगे जिसकी नियमित बैठक होगी और यहां चिन्हित समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर जिला स्तर पर बैठने वाले अधिकारी करेंगे।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र को पेयजल सुविधा से जोडा जाएगा। कोई भी ऐसा स्थान पेयजल साधन के बिना नहीं होगा। जहां पाईप कनेक्शन देने की आवश्यकता होगी, दिया जाएगा। हैंडपम्प की जरूरत होने पर, हैंडपम्प या अन्य साधन उपलब्ध कराया जाएगा। फ्लोराइड युक्त पानी से निजात दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ-साथ मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप फ्लोराइड पानी के निकास केन्द्र पर प्रतिवर्ष एक हजार आर.ओ. विभागीय स्तर पर तथा पांच सौ आर.ओ. पी.पी.पी. मोड पर लगाए जाएंगे। आगामी 5 वर्षाें में सभी क्रिटिकल पोईन्ट जिनकी संख्या 7 से साढे 7 हजार है, पर आर.ओ. लगा दिए जाएंगे। उन्होंने बैठक में संभागीय आयुक्त श्री धर्मेन्द्र भटनागर से अजमेर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले अजमेर शहर की पैराफेरी के गांव व प्राधिकरण की आवासीय बस्तियों में अजमेर विकास प्राधिकरण के खर्चे पर पीने के पानी की पाईप लाईन डालने को कहा जिस पर संभागीय आयुक्त व अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र भटनागर ने अपनी सहमति दी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने अजमेर जिले की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अजमेर शहर में पाईप लाईन के सुदृढीकरण के लिए जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीनीकरण योजना के कार्याें को आगामी मार्च माह तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जेठाना कलस्टर योजना को 31 मार्च तक पूरा करने, ब्यावर-जवाजा की बीसलपुर योजना के कार्य को भी निर्धारित समयावधि अगस्त 2016 तक पूरा करने को कहा तथा अब तक की धीमी गति पर चिन्ता प्रकट की। इस योजना में अब तक 8 किलोमीटर पाईपलाईन डाली गई है। उन्होंने बैठक में मौजूद राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश दिए कि वे आगामी 15 दिन में राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनके द्वारा किए जाने वाले कार्याें को पूरा करें जिससे सबन्धित क्षेत्रों में आगे पाईप लाईन डाली जा सके। इसी प्रकार रेलवे के अधिकारियों से भी जिला कलक्टर के माध्यम से मिलकर क्रासिंग पर पाईप लाईन बिछाने की स्वीकृति प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि पैराफेरी गांवों में लगाए जाने वाले पी.एस.पी. गांव के मध्य में वहां के जनप्रतिनिधयों से पूछकर लगाएं ना कि अभियन्ता अपनी मर्जी से। उन्होंने बैठक में ही पी.एस.पी. की संख्या 25 प्रतिशत और बढाने को कहा। उन्होंने ग्राम पंचायतों द्वारा बीसलपुर पेयजल योजना के मुख्य पाईप लाईन से कनेक्शन लेकर पशुओं के पानी पीने के लिए बनाई गई खेलियों को भी उचित नहीं माना और कहा कि मुख्य राईजिंग लाईन से यदि ऐसे कनेक्शन होने लगे तो जहां पीने का पानी पहुंचाना है वहां पानी नहीं पहुंच पाएगा। ग्राम पंचायत अपने स्तर से टैंकर द्वारा इन खेलियों को भरे। उन्होंने अवैध कनेक्शन वालों के विरूद्घ भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
श्रीमती माहेश्वरी ने केकड़ी विधायक श्री शत्रुध्न गौतम के अनुरोध पर केकड़ी सांवर क्षेत्र में पुरानी पाईप लाईन जहां टूटी हुई, को तत्काल ठीक करने के निर्देश देते हुए केकड़ी अधिशाषी अभियन्ता को मेवदा, सरसूंदा, टांटोटी, आमलीखेड़ा तथा पुरानी केकड़ी में पेयजल संबंधी अव्यवस्था, पानी की टंकी से रिसाव, टांटोटी में पानी की टंकी बनने के बावजूद इसे पाईप लाईन से नहीं जोडऩे के मामले की समस्या को तत्काल समाधान करने को कहा।
उन्होंने किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चौधरी द्वारा बताई गई समस्या किशनगढ क्षेत्र को 22 की जगह 12 एम.एल.डी. पानी ही मिल रहा है तथा शहर में 72 से 96 घंटे में पेयजल वितरण हो रहा है, को गंभीरता से लेते हुए कहा कि नसीराबाद से किशनगढ़ आ रही पाईप लाईन की पूरी मॉनिटरिंग करे और किसी प्रकार का अवैध कनेक्शन है तो तत्काल हटाएं। किशनगढ शहर को घोषणा के अनुरूप नियमित व निश्चित समयावधि में पीने का पानी पहुंचे। यदि कहीं पाईप लाईन क्षतिग्रस्त है तो ठीक कराएं। इस क्षेत्र की 80 करोड़ रूपए की योजना को अगले वित्तीय वर्ष में लिया जाएगा।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत द्वारा पैराफेरी के गांवों में घर-घर पेयजल कनेक्शन देने तथा गांव के मध्य में जनप्रतिनिधियों की सहमति पर पी.एस.पी. लगाने के अनुरोध को उचित मानते हुए अजमेर विकास प्राधिकरण से पैराफेरी के गांव व बस्तियों में पाईप लाईन डलवाने को कहा। उन्होंने पुष्कर विधायक की ही बताई गई बवायचा, भूडोल, बडलिया, गेगल सहित लगभग एक दर्जन गांवों की पेयजल व्यवस्था में गडबड़ी, पानी की टंकी क्षतिग्रस्त होने बवायचा की पूरी सड़कें पाईप लाईन डालने के दौरान उखाडऩे और ठीक नहीं कराने जैसी समस्या को भी गम्भीरता से लिया और तत्काल कार्य कराने के निर्देश अधीक्षण व अधिशाषी अभियन्ता को दिए।
उन्होंने श्री अरविन्द यादव के सुझाव पर अजमेर शहर की पाईप लाईन व्यवस्था सुदृढीकरण के कार्यों को गति देने को उचित बताया और अधीक्षण अभियन्ता को काम में तेजी लाने को कहा।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने टोंक, नागौर व भीलवाड़ा जिले की पेयजल योजनाओं व पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की और बताया कि मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में नहर का पानी आगामी जुलाई तक पहुंच जाएगा तथा लगभग तीन हजार करोड़ रूपए की लागत से चल रहे जायका प्रोजेक्ट का कार्य फरवरी 2018 तक पूरा कराने के लिए युद्घस्तर तक कार्य करना होगा। इससे नागौर जिले के डेढ हजार गांव नहर के पानी से जुडेंगे। उन्होंने बैठक में ही लाडनूं पुर्नगठित पेयजल योजना के लिए 4 करोड़ 60 लाख रूपए की योजना की स्वीकृति देते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। परबतसर क्षेत्र में पेयजल स्त्रोतों की फीजिब्लिटी की जांच करने तथा आवश्यकता पडऩे पर 4 नलकूप खोदने, इसी प्रकार मेड़ता सिटी में जो नलकूप सूख गए हैं उनके स्थान पर नए नलकूप खोदने की भी स्वीकृति दी।
टोंक जिले की समीक्षा के दौरान उन्होंने टोंक शहर के लिए बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए पूरे उपाय करने को कहा तथा 45 करोड़ रूपए की योजना भी स्वीकृत करने की कार्यवाही करने को कहा। टोडाराय सिंह शहर की वर्तमान पाईप लाईन जो जगह-जगह से टूटी हुई है, को एक माह में दुरस्त करने को कहा। टोंक जिले में बनास नदी पर प्रतिबन्ध के बावजूद हो रहे बजरी के खनन से खननकर्ताओं द्वारा तोडी जा रही पाईप लाईन व क्षतिग्रस्त किए गए नलकूप के फोटो कॉपी देखकर अवैध खननकर्ताओं के विरूद्घ कार्यवाही करने के लिए संभागीय आयुक्त श्री धर्मेन्द्र भटनागर को कहा। इस पर संभागीय आयुक्त श्री भटनागर ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक टोंक से दूरभाष पर बात की और मामले की गम्भीरता के बारे में बताया। संभागीय आयुक्त ने बताया कि बनास क्षेत्र में पुलिस चौकी कायम कर दी गई है। अवैध खनन करने वालों के विरूद्घ कार्यवाही की जाकर उपकरण जब्त किए गए हैं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा मामला दर्ज कराए जाने की स्थिति में दोषियों के विरूद्घ पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने भीलवाड़ा जिले की पेयजल योजना की भी विस्तार से समीक्षा की तथा बैठक में मौजूद जहाजपुर के विधायक श्री धीरज गुर्जर के अनुरोध पर ग्राम आसोपा की पेयजल समस्या के निदान के लिए 4 से 5 किलोमीटर नई पाईप लाईन डालने के लिए 16 लाख रूपए की राशि मंजूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने यह भी बताया कि भीलवाड़ा को चम्बल का पानी दिलाने की योजना को मूर्तरूप देने के लिए कार्य किया जा रहा है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सचिव श्री दिनेश कुमार बैठक में बताया कि विभाग में 834 नए कनिष्ठ अभियन्ताओं की नियुक्ति का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है और आगामी फरवरी माह तक राज्य को ये कनिष्ठ अभियन्ता उपलब्ध हो जाएंगे। इससे विभिन्न पेयजल योजनाओं के कार्याें को गति मिलेगी। उन्होंने अजमेर संभाग के चारों जिलों के प्रोजेक्ट इंजीनियर तथा ऑपरेशन एण्ड मेन्टिनेन्स से जुड़े अभियन्ताओं को प्रत्येक से योजनाओं का फीडबेक लिया।
संभागीय आयुक्त श्री धर्मेन्द्र भटनागर ने बताया कि पेयजल योजनाओं के लिए यदि किसी भी प्रकार की समस्या जो रेलवे या राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी हुई है उन्हें बतायेंगे तो वे इसका तत्काल निराकरण कराने का प्रयास करेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. आरूषि ए. मलिक ने बताया कि उनके द्वारा प्रत्येक सोमवार को पेयजल सहित बिजली, चिकित्सा आदि की बैठक ली जा रही है जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों को बैठाकर समस्याओं का तत्काल समाधान करने का प्रयास किया जाता है। रेलवे क्रासिंग के नीचे से पाईप लाईन डालने की स्वीकृति व एन.ओ.सी. लेने के लिए उनके रेलवे के अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है और इसी माह में सभी एन.ओ.सी. मिल जाएगी।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियन्ता सर्व श्री बन्ने सिंह, सी.एम. चौहान, सी.एस. छतवानी, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता वी.के. शर्मा सहित अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर व टोंक जिलों के अधीक्षण व अधिशाषी अभियन्ता मौजूद थे। प्रत्येक जिले के अधीक्षण अभियन्ता ने पॉवर पोईन्ट प्रजन्टेशन से अपने जिले की पेयजल योजनाओं व पेयजल व्यवस्था के बारे में बताया। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री के निजी सचिव श्री शेलेन्द्र श्रीमाली भी मौजूद थे
बैठक में अजमेर जिले के विधायक सर्व श्री भागीरथ चौधरी (किशनगढ़), श्री शत्रुध्न गौतम (केकड़ी), श्री सुरेश सिंह रावत (पुष्कर) तथा श्री शंकर सिंह रावत (ब्यावर), नागौर जिले के विधायक सर्व श्री सुखाराम (मेड़ता सिटी), श्री मानसिंह (परबतसर), मनोहर सिंह (लाडंनू), टोंक जिले के विधायक सर्व श्री अजीत सिंह मेहता (टोंक), श्री कन्हैया लाल चौधरी (मालपुरा), श्री राजेन्द्र गुर्जर (देवली-उनियारा) तथा भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर विधायक श्री धीरज गुर्जर ने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया और स्वीकृत योजनाओं का कार्य पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व शुरू कराने का अनुरोध किया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने अधीक्षण व अधिशाषी अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि वे अपने जिले के विधायकों को योजनाओं की पूरी जानकारी दें तथा 3 से 6 माह की अवधि में क्षेत्र का दौरा कर उन्हें पूरी प्रगति के बारे में बताएं। उन्होंने पंचायत समितियों की बैठक में भी अधिशाषी अभियन्ताओं को पहुंचने को कहा।

error: Content is protected !!