विद्यार्थी प्रतिभाएं होंगी पुरस्कृत
अजमेर / कला व साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ द्वारा प्रथम ‘श्री रामदयाल चौरसिया स्मृति प्रतिभा सम्मान‘ से विद्यार्थी प्रतिभाओं को कल 24 दिसम्बर, 2014 को पुष्कर रोड़ स्थित आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय में प्रातः 9.30 बजे आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। ़कानूनविज्ञ एवं समाजसेवी स्व. श्री रामदयाल चौरसिया की स्मृति में दिये जाने वाले इस पुरस्कार हेतु इस वर्ष आदर्श विद्या निकेतन के कला, खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 9 के जयेश शर्मा तथा कक्षा 10 के सौरभ सोनी व भारती सिंह का चयन किया गया है। इन्हें प्रशस्ती पत्र एवं रजत पदक दिया जाएगा। प्रधानाध्यापक राजेन्द्र पंवार के अनुसार समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. मधुरमोहन रंगा होंगे तथा विशिष्ट अतिथि जनसंपर्क उपनिदेशक प्यारेमोहन त्रिपाठी रहेंगे। इस अवसर पर अन्य गणमान्य प्रबृद्धजन भी उपस्थित रहेंगे।
उमेश कुमार चौरसिया
संयोजक
संपर्क-9829482601
