‘द्रौपदीदेवी में नववर्ष बड़ी घूमधाम से मनाया

20150101_14422420150101_14545020150101_151637अजमेर। स्थानीय नया बाजार स्थित द्रौपदीदेवी सांवरमल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में नववर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर प्राचार्या ने केक कांटकर नववर्ष का स्वागत किया व छात्राओं और अध्यापिकाओं को बधाई दी। साथ ही विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग व मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया।
छात्राओं ने एक नये अंदाज से 2015 का स्वागत कर अपने चेहरे पर विभिन्न आकृति जैसे – ॅमसबवउम 2015ए भ्ंचचल छमू ल्मंत बनाकर किया।
कक्षा 9वीं की छात्राओं ने ‘मनवा लागे……..’, ‘इण्डिया वाले…….’, ‘देष रंगीला……..’ गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। कक्षा 10वीं की छात्राओं ने ‘नगाड़े संग ढोल बाजे…….’, ‘देष है वीर जवानों का…….’ एवं कक्षा 11वीं की छात्राओं ने ‘मेरा मुल्क मेरा देष………’ ने नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी।
साथ ही प्राचार्या ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया कि बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करे व विद्यालय का गौरव बढ़ाए।

प्राचार्या

error: Content is protected !!