नववर्ष पर निर्धन लोगों को भोजन व मरीजों को फल को बांटे

02

मरीजो को बिस्कुट बांटते हुए व गरीबो को खाना खिलाते हुए। फोटो- कृष्णा
मरीजो को बिस्कुट बांटते हुए व गरीबो को खाना खिलाते हुए। फोटो- कृष्णा

ब्यावर (हेमंत साहू)। शहर मे नववर्ष पर कई  समाजसेवा से जुडे लोग जरुरतमंद असहाय लोगो को भोजन एवं मरीजो को फल वितरण करेंगे। प्रेस फोटोग्राफर सुमन प्रजापति अपने पिता स्व.विष्णुलाल प्रजापति की पुण्य तिथि पर गुरुवार को निर्धन परिवारो को भोजन व राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय मे मरीजो को फल, बिस्कुट वितरित किये।  इसी तरह समाज सेवा मे सदैव तत्पर रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता एवं अनुसुचित जाति परिषद के जिलाध्यक्ष खेमचंद चौरोटिया अपने 51 वें जन्मदिवस के उपलक्ष में गुरुवार सायं 4 बजे स्टेशन रोड पर रहे रहे असहाय लोगो को भोजन कराया।

error: Content is protected !!