माकड़वाली रोड़ स्थित रामदेव कच्ची बस्ती सामुदायिक केन्द्र में आयोजित समारोह में संस्थान की और से चल रहे पन्द्रह दिवसीय निःषुल्क पेटिंग षिविर ‘‘रंगार्जन‘‘ के प्रषिक्षणार्थियों व सदस्यों ने भाग लिया इस अवसर पर संस्थान के सदस्यों ने राजस्थान में लोक कला संस्कृति, विरासत आदि को संरक्षण व संवर्धन हेतु चर्चा की व इन विषय पर क्रियान्विती हेतु समितियों का गठन किया। अजमेर हेरिटेज सिटी व र्स्माट सिटी प्रोजक्ट में भी संस्थान द्वारा पूर्ण सहयोग देने का निर्णय लिया गया है।
संस्थान सदस्यों ने इसके पश्चात् नवोदित कलाकारों के साथ केक काटा व एक दूसरे को बधाईयाँ दी।
संस्थान के सचिव संजय कुमार सेठी ने बताया कि इस दौरान ‘‘रंगार्जन‘‘ षिविर की प्रषिक्षणार्थियों को रोमिना गर्ग, अर्चना रूमपाल, मुस्कान जैन, प्रियंका सेठी व चांदनी पाटनी ने मधुबनी चित्रकला का विषेष प्रषिक्षण दिया षिविर संयोजिका ज्योति प्रजापति के अनुसार छात्राओं, महिलाओं मे कला मे रूची जागरूकता कर उन्हें स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर बनकर स्व-रोजगार हेतु सक्षम बनाने के उद्धेष्य से इस निःषुल्क षिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें 30 महिलाएं व बालिकाएं भाग ले रही है। जिन्हें षिविर से सम्बन्धित समस्त सामग्री संस्थान की और से निःषुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
षिविर में मिनाक्षी मंगल, मालती, दिप्ती, दिव्या खत्री, किरन खत्री, इंदू, राषी जैन व रामकिषन प्रजापती विषेष सहयोग रहा।
ज्योति प्रजापती
शिविर संयोजिका

Thank you Ajmernama for promoting this project of Lok Kala Sansthan.