ज्योतिर्लिंगों के स्मरण से मिटते हैं पाप : संत रामप्रसाद महाराज

b1b2b3b4-सुमित सारस्वत- ब्यावर, 2 फरवरी। शहर के बोहरा गार्डन में बीएम अग्रवाल परिवार की ओर से आयोजित सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का सोमवार को विश्राम हुआ। कथा के अंतिम दिन अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत रामप्रसाद महाराज ने कहा कि हिन्दू धर्म में पुराणों के अनुसार शिवजी जहां-जहां स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है। मनुष्य को प्रतिदिन प्रात:काल और संध्या के समय इन बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम का जाप करना चाहिए। ज्योतिर्लिंगों के स्मरण मात्र से मनुष्य के सात जन्मों का पाप मिट जाता है।
कथावाचक ने कहा कि जीव का परमात्मा से गठबंधन कराए, वही सच्चा संत है। किसी भी संत को भगवान मानकर पूजा करना गलत है। महज वस्त्र बदल लेने से कोई संत नहीं बन जाता। स्वयं को भगवान बताकर पूजा करवाना गलत है। संत अपनी आत्मा शुद्ध रखे और अनुशासित रहे। धर्मो रक्षति रक्षित: श्लोक से धर्म की रक्षा करने का संदेश दिया। संत ने कहा कि धर्म की रक्षा करना हर वैष्णव का धर्म है। धर्म सुरक्षित है तो समाज सुरक्षित रहेगा। विपरित परिस्थिति में भी अपने परमात्मा को न भूलें। विपदा आने पर भी प्रभु नाम का स्मरण करते रहें।
सोमवार को कथा प्रारंभ होने से पूर्व अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के अधिष्ठाता स्वामी रामचरणजी महाराज का 295वां अवतरण दिवस मनाया गया। बड़ौदा के संत रामप्रसाद महाराज, जोधपुर के संत हिम्मतराम व ब्यावर के संत गोपालराम रामस्नेही ने स्वामीजी की पूजा-अर्चना की। मंच संचालन सुमित सारस्वत ने किया। कथा में पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा, आयकर अधिकारी अनिल गोयल, नरेंद्र सिंह, विहिप जिलाध्यक्ष नितेश गोयल, सुरेश वैष्णव, पार्षद शशि सोलंकी, उमाकांत द्विवेदी, ललिता शर्मा, लोकेंद्र गर्ग, कोमल शर्मा, सोनाली जैन, मनाली गर्ग ने संत का स्वागत कर आशीर्वाद लिया। कथा में मुकेश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल, अविनाश गर्ग, मुकुंदशरण दाधीच, महेश गर्ग, सुखदेव मित्तल, अशोक अग्रवाल, ललित प्रजापति, शिवाली अग्रवाल, हीना जैन, शिवांगिनी, निकिता, सेमल, ऊषा गर्ग, रमेश शर्मा, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, नीलम गोयल, अमित सारस्वत, मोहित जैन, राहुल वर्मन, नीरज सक्सेना, शिवांशु, राघव, विश्वास, अमन, मनीष मेहता सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कल होगा शिव महाभिषेक
मंगलवार को कथास्थल पर शिव महाभिषेक का विशाल आयोजन होगा। ब्यावर में पहली बार सैंकड़ों श्रद्धालु 1008 नामों से शिवलिंग का अभिषेक करेंगे। यह पूजा संत रामप्रसाद महाराज के सानिध्य में प्रात: 9.15 बजे प्रारंभ होगी।

error: Content is protected !!