अजमेर। संस्कृति द स्कूल के तीन छात्रों ने दर्षक संस्था जयपुर द्वारा आयोजित ‘‘अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता-2015’’ मालवीय नगर जयपुर में भाग लिया। विद्यालय प्राचार्य ले कर्नल ए के त्यागी ने बताया कि दिषा रामचंदानी ने लोक गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में कुल 37 प्रतिभागी थे साथ ही दिषा ने सुगम गायन में तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें कि कुल 57 प्रतिभागी थे। बाल वर्ग में हृदयांषी चारण ने लोक गायन व सुगम गायन में भाग लिया । इन्हें सांत्वना पुरस्कार दिया गया । बाल वर्ग में ही कौस्तुभ शर्मा ने भी गायन वादन में भाग लिया । इन्होंने सुगम गायन में तृतीय, शास्त्रीय गायन में प्रथम व वादन में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया । बाल वर्ग में कुल 15 प्रतिभागी थे जिनमें श्रेष्ठ प्रदर्षन कौस्तुभ का रहा। विजेता सभी छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रषासन द्वारा हार्दिक बधाई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य