ग्रामीण बच्चों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का विवरण

ग्रामीण छात्रा को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए।  फोटो: सुमन प्रजापति
ग्रामीण छात्रा को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए। फोटो: सुमन प्रजापति

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। श्री रूरल फाउण्डेशन सोसायटी, श्री सीमेन्ट लि. ब्यावर द्वारा श्री ई-शिक्षा योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अॅधेरी देवरी के पुराने पंचायत भवन पर चल रहे कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र के दूसरे व तीसरे बैच का आज समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में सफल हुऐ 35 छात्र-छात्राओं को जन शिक्षण संस्थान अजमेर द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय से प्रायोजित प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कम्पनी के मनोरंजन कुमार-आई.टी. विभाग तथा सी.के.पोरवाल व शंकर सिंह-जन शिक्षण संस्थान अजमेर थे। अपने उद्बोधन में श्री मनोरंजन ने कहा कि ग्रामीण बच्चों को शहरी बच्चों की तरह सम्पूर्ण सुविधाऐं देने हेतु व ई.शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु कम्पनी का यह कार्यक्रम अति सराहनीय हैं। इससे ग्रामीण बच्चे भी ई-शिक्षा का लाभ उठा रहे हैं व भविष्य में यह कम्प्यूटर दक्षता उनके आजीवन काम आयेगी। नवनिर्वाचित ग्राम सरपंच श्रीमती तुलसी देवी ने कहा कि कम्पनी की योजनाओं से क्षेत्र में शिक्षा का विकास हुआ है तथा विधार्थी अपने क्षेत्र में ही इस प्रशिक्षण से ई-शिक्षा की जानकारी ले रहे है। उन्होंने श्री सीमेन्ट के अधिकारियों को इस कार्य हेतु धन्यवाद दिया व आभार जताया। सहायक महाप्रबंधक श्याम शर्मा ने कहा कि बच्चों में ई-शिक्षा की जानकारी हेतु कम्पनी द्वारा यह कम्प्यूटर केन्द्र आवश्यकतानुसार बैच बनाकर संचालित किया जा रहा हैं। उन्होंने आस-पास क्षेत्र के विधार्थियों को इसका अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में समाज सेवा टीम के मनोज बियाणी, ग्रामीणजन भीम सिंह, जगदीश बुला, मिश्री लाल, फैजन रहमानी व विधार्थी उपस्थित थे।

राज्य सैनिक बोर्ड में कर्नल देवी सिंह सदस्य मनोनीत
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। राजस्थान सरकार ने ब्यावर के निकटवर्ती ग्राम थूनी थाक (काबरा) निवासी एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान चित्तौड़ प्रान्त के अध्यक्ष सेवानिवृत कर्नल देवी सिंह को राज्य सैनिक बोर्ड (सैनिक कल्याण विभाग) का अराजकीय सदस्य मनोनीत किया है। इस आशय की जानकारी पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान के स्थानीय महामंत्राी कैप्टिन रामेश्वर प्रसाद ने वरिष्ठ शासन उप सचिव सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान द्वारा ज़ारी हुए आदेश की प्रति के साथ दी। इस आदेश के मुताबिक सेवानिवृत कर्नल देवी सिंह का कार्यकाल 20 जनवरी 2015 से आगामी 3 वर्ष तक की अवधि का रहेगा। इसी आदेश में ही राज्य सरकार ने सेवानिवृत ले0 जनरल मान्धाता सिंह व यतिन्द्र सिंह तथा कैप्टिन हनुमान सिंह को एवं गणमान्य नागरिक में संसद सदस्य लोकसभा कर्नल सोनाराम व वीरेन्द्र सिंह शेखावत को भी राज्य सैनिक बोर्ड में अराजकीय सदस्य मनोनीत किया है।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान के पदाधिकारी कैप्टिन रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रथम बार इस मगरा क्षेत्रा के किसी सैन्य अधिकारी के रूपमें सेवानिवृत कर्नल देवी सिंह को राज्य सैनिक बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस समाचार से जहां क्षेत्रा के पूर्व सैनिकों एवं इन आश्रित परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है वहीं उम्मीद की जा रही है कि अब मगरा क्षेत्रा के पूर्व सैनिकों एवं इनके परिवारों की समस्याओं के प्रभावी प्रस्तुतिकरण एवं उनके समुचित समाधान की दिशा में बोर्ड सदस्यों की अहम भूमिका काफी हितकारी रहेगी।

error: Content is protected !!