पेयजल संकट से ड्रॉपआडट हो रहे स्कूली छात्र

प्रतापपुरा में पानी के अभाव में बेकार पड़ा नल
प्रतापपुरा में पानी के अभाव में बेकार पड़ा नल

-शंकर खारोल- सूरजपुरा। देश के नौनिन्हालो के भविष्य के लिए शिक्षा की जोत जलाने के लिए राज्य सरकार नित नई कल्याणकारी योजनाओ को लागू कर बच्चे को शिक्षा दिलाने के लिए प्रयास कर रही है। वही शिक्षा विभाग के सरकारी विद्याालय के हालात ऐसे है जहा बच्चे को मूलभूत सुविधाओ के लिए दर दर भटकना पड रहा है। राज्य सरकार भले ही कई योजनाओ को लागू कर बच्चो को शिक्षा मंदिरो मे ठहराव बनाये रखने के लिए कितने ही प्रयास कर रहे हो वही सरकारी विद्याालय के हालात ऐसे है जहा स्वच्छ मीठे पानी की मूलभूत सुविधाओ के लिए छात्रो को गाव मे घर घर जाकर अपनी प्यास बुझाने के लिए मजबूर होना पड रहा है। विद्यालय से पेयजल से त्रस्त छात्रो की ड्रॉपआडट होने की प्रवृति पर चाहते हुए भी विद्याालय प्रशासन अकुंश लगाने मे असपल हो रहा है।ऐसा ही मामला अजमेर जिले की नवगठित पंचायत समिति सरवाड के ग्राम पंचायत रामपाली के समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का सामने आया है। नोडल प्रभारीव स्थानीय प्रधानाध्यापक उत्त्म चन्द चोटिया ने बताया कि महिने भर से विधालय मे पेयजल संकट बरकरार है। पेयजल संकट के चलते छात्रो को पानी के लिए दर भटकना पड रहा है। पानी पीने के लिए छात्रो को गाव मे घर घर जाकर प्यास बुझाने को मजबूर होना पड रहा है। पेयजल संकट के चलते छात्रो मे स्कुल से ड्रॉपआउट की प्रव़ति बढ रही है। पानी के लिए छात्रो की गाव मे दर दर बटकने की प्रव़ति पर विद्याालय प्रशासन अकुंश लगाने मे असफ ल हो रहे है। प्रधानाध्यापक उत्तम चोटिया ने बताया कि पेयजल संकट के सन्दर्भ मे जलदाय विभाग सहित शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियो को अवगत कराया गया लेकिन विभागीय बेरूखी के चलते समस्या बरकरार है। विद्यालय प्रशासन ने पूर्व मे भी पेयजल समस्या पर विद्याालय प्रशासन ने अपने स्तर पर आर्थिक सहयोग करते हुए सहयोग राशि एकत्रित कर पाइपलाइन डलवाने जैसी प्रयास सहित शिक्षको अपने वाहन पर पाच किलोमीटर दूर से अपने मोपेड वाहन पर पानी का जुगाड करने जैसे कदम उठाये गये थे। पेयजल संकट से त्रस्त विद्याालय प्रशासन बच्चो की शिक्षा को लेकर चिन्तित नजर आ रहे है। वही जलदाय की लापरवाही से स्कुली बच्चो को शिक्षा के प्रति अरूचि पैदा कर रहा है लेकिन जलदाय विभाग विद्याालय मे व्याप्त पेयजल संकट के प्रति गम्भीर नजर आ रहा है। जलदाय विभाग की लापरवाही व अनदेखी के चलते स्कुली को पानी के लिए दर दर भटकने से स्कुली छात्र छात्रो ,युवा मंच व महिला समूह सहित ग्रामिणो ने आक्रोश व्याप्त है। काग्रेस रामपाली इकाई अध्यक्ष हंसराज खारोल,काग्रेस युवा नेता प्रभ ुखारोल व मोहन खारोल,युवा किराणा व्यवसायी राजेश खारोल,गोपाल खारोल, प्रहलाद खारोल,रामदेव खारोल,वार्डपंच मंगलराम खारोल ने आक्रोश जताते हुए कहा कि विद्यालय मे पेयजल संकट की समस्या का शीघ्र समाधान की मांग की। शीघ्र समाधान नही होने पर जलदाय विभाग के खिलाप विरोध किया जायेगा।

धनोप में सामाजिक कार्यकर्ता के जन्मदिवस पर निर्धन व असहायो को कराया भोजन, कार्यकर्ता ने लिया समाज सेवा संकल्प
अजमेर प्रौढ शिक्षण समिति द्वारा संचालित किशोर किशेरियो की शिक्षा और विकास परियोजना के तत्वाधान मे फि ल्ड जन्मदिवस कार्मिको ने धनोप माता के दर्शन कर धार्मिक कार्य कर दानपुण्य कर मनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्नीस वर्षीय सामाजिक कार्या मे अपनी पहचान रखने वाली युवा सामाजिककार्यकर्ता कगन शर्मा ने अपना उन्नीस वा जन्म दिवस पर मॉ धनोप माता के कार्मिको के साथ मॉ के दर्शन कर जीवनभर समाज सेवा करने के संकल्प लिया। कंगन शर्मा ने बताया कि मैने अजमेर प्रौढ शिक्षण समिति अजमेर द्वारा संचालित किशोर किशोरियो की शिक्षा और विकास परियोजना से जुडकर फि ल्ड कार्यकर्ता के पद पर कार्य करते हुए शिक्षा से वंचित किशोर किशोरियो को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडना,महिलाओ को अपने अधिकारो के प्रति जागरूख करने सहित कार्यो सहित समाज के पिछडे वर्गो के साथ मिलकर उनके अधिकारो के प्रति जागरूख करते हुए उनके अधिकार दिलाने का संकल्प लेकर काम कर रही हू। संस्था कार्मिको ने भी कंगन शर्मा को जन्म दिवस की बधाई देते हुए उपहार भेट किए । इस अवसर पर निर्धन असहाय को भोजन करवाया गया । इस दौरान परियोजना समन्वयक महावीर प्रसाद साहू, सावर लाल पुरोहित, संकुल प्रभारी रघुवीर प्रसाद मेघवंशी ,कार्यकर्ता सरोज कवर अनिता लक्षकार प्रेरणा केन्द्र प्रभारी सत्यनारायण राव,दामोदर वेष्णव,सुभाष वैष्णव,भेरू लाल माली,शंकर खारोल ,दक्ष प्रशिक्षक वासुदेव,सुरेन्द्र सिह मोजूद थे।

23 व 24 को दिवसीय प्रधनाध्यापक प्रशिक्षण
अजमेर प्रौढ शिक्षण समिति अजमेर द्वारा संचालित किशोर किशेररियो की शिक्षा और विकास परियोजना के तत्वाधान मे दो दिवसीय प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। परियोजना निदेशक देवनारायण गुर्जर,परियोजना समन्वयक महावीर प्रसाद साहू व सावर लाल पुरोहित सकुंल प्रभारी रघुवीर प्रसाद मेघवंशी ने बताया कि 23 व 24 फ रवरी को दो दिवसीय प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण का राजकीय पूसीबाई बालिका उच्च माध्यमिक विजयद्वार सरवाड मे आयेजित की जायेगी। प्रशिक्षण मे विद्याालय से ड्रॉपआडट बालक बालिकाओ को शिक्षा की मुख्यधारा मे प्रवेश,नामांकनडहराव प्रयास के साथ कार्मिको द्वारा विद्याालय मे समय समय पर शैक्षणिक सम्बलन कार्य व मुद़्दे आधरित गतिविधी,प्रशिक्षणे मे सहयोगकी अपेक्षा,शैक्षणिक गुणवता,स्कुलो की बेहतरही मे विद्याालय प्रबन्धन समिति का योगदान,प्रशिक्षण ,एसएमसी की मासिक बैठको मे सहयोग तथा किशोर किशोरियो को उच्च अध्ययन हेतु प्ररित करना आदि विषयो पर चर्चा की जायेगी। प्रशिक्षण मे 32 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक भाग लेगे।

error: Content is protected !!