
अजमेर। बिजली की दरों में की गयी व्रद्धि के विरोध में आज 23 फरवरी को शिव सेना इकाई अजमेर ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर राज्य सरकार का पुतला फूका कर विरोध जताया और मुख्यमन्त्री के नाम क्लेक्टर को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बिजली की बढ़ी हुई दरों को तुरन्त प्रभाव से कम करने की मांग की है।
शिव सेना ने भा.ज.पा सरकार पर आम जनता से विश्वासगात करने का आरोप भी लगाया और कहा की चुनाव से पहले सरकार ने जनता से महंगाई कम करने के वादे किये थे पर महंगाई कम करना तो दूर बिजली की दरें बढ़ा कर महंगाई बढ़ा दी है। जब तक सरकार बिजली की बढ़ाई हुई दरों को कम नहीं करगी तब तक शिव सेना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।
ज्ञापन देने वालों में शिव सेना जिला प्रमुख मुन्नालाल शर्मा और मनोहर सिंह राजावत, दिनेश गहलोत, दिलीप मोटवानी, विजय वर्मा सहित कई शिवसेना कार्यकर्ता मौजूद थे।
विजय कुमार हंसराजानी