
स्यार। हमारे घर वाले बिना हाथ धोये खाना खायेंगे तो हम उनकी भोजन थाली ही छीन लेंगे और हाथ धुलवाकर ही खाना खाने देगें यह षपथ ली है स्कूल बच्चो ने । सोमवार को निकटवर्ती ग्राम सोहनपुरा में स्कूली बच्चो के साथ स्वास्थ्य सत्र आयोजित किया गया जिसमें उप सवास्थ्य केन्द्र अजगरा के मेलनर्स गोविन्द कुमार गौतम ने संदर्भ प्रदान करते हुए बच्चो को स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान की। आरोग्य प्लस परियोजना अंराई ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि गांव में स्वच्छता कार्यक्रम को बढावा देने के लिए बच्चो को जब हाथ धुलाई और स्वास्थ्य का महत्व समझाया और उन्हे अपने घर-परिवार में भी स्वच्छता के लिए जोर देते हुए कहा कि अगर घर के अन्य लोग बिना हाथ धोये ही खाना खाये तो तुम उनको टोकना एवं स्वयं उनके हाथ धुलवाना फिर भी नही माने तो उनकी थाली छीन लेना ताकि वो हाथ धोकर खाना खा सके जिस पर बच्चो ने गंभीर होकर षपथ ली कि वे अपने घर वालो को बिना हाथ धोये खाना नही खाने देगें। गोविन्द गौतम एवं केषावत ने बच्चो को चाइल्ड लाइन ,स्वाइन फल्यु ,मौसमी बिमारियो एवं व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी समझ बनाने का प्रयास किया। केषावत ने बच्चो को आषिर्वाद का महत्व समझाकर माता-पिता एवं बडे़ लोगो का आषीर्वाद प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित किया। इससे पुर्व गांव में घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओ एवं बच्चो का टीकाकरण भी किया गया। प्रधानाध्यापक भोपालसिंह राठोड ने आरोग्य प्लस परियोजना का आभार प्रकट किया।