घरो में षौचालय निर्माण के लिए बनी सहमति



शंकर खारोल, सुरजपुरा। समीपस्थ ग्राम मानपुरा में बुधवार को जागरूकता रेली निकालकर स्वच्छता का अलख जगाई गई। स्वच्छ भारत मिषन के तहत नाबार्ड के सौजन्य से दिषा आर.सी.डी. समाजसेवी संस्था मदार,अजमेंर के तत्वाधान में रेली निकाली जिसमें बच्चो,युवाओ एवं महिलाओ ने भाग लिया। संस्था के ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि रेली के माध्यम से गांव में स्वास्थ्य-स्वच्छता एवं षौचालय निर्माण की अलख जगाई गई । वार्डपंच राजेन्द्रसिंह एवं प्रधानाध्यापक रघुवीर प्रसाद टेलर ने रेली का षुभारंभ किया। रेली के दौरान एक ही नारा बुलन्द हो रहा था कि घर की इज्जत बचाओ,घर में षौचालय बनवाओ। रेली के पष्चात सभी ने तेजाजी धाम के पास झाड़ू लगाकर श्रमदान कर सफाई भी की। इसके पष्चात तेजाजी धाम के समक्ष प्रधानाध्यापक रघुवीर प्रसाद टेलर,वार्डपंच राजेन्द्रसिंह,हेमराज बैरवा एवं आदर्ष युवा मंडल पदाधिकारी षिवप्रकाष मेवाडा एवं गजराजसिंह भी ने रेली को संबोधित किया एवं मानपुरा को स्वच्छ-सुन्दर गांव बनाने पर जोर दिया। इसके पष्चात ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने सभी को अपने घर में षौचालय बनवाने की षपथ दिलवायी। गांव में पहली बार आयोजित इस तरह की जागरूकता रेली के लिए ग्रामीणो ने संस्था का आभार प्रकट किया।