समूह की महिलाएं करेंगी वर्मी कम्पोस्ट बनाने की षुरूआत

रेली एवं श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेष

प्रषिक्षण में वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी लेती समुह की महिलाएं
प्रषिक्षण में वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी लेती समुह की महिलाएं

 

गांव में रेली से संदेष  देते हुए
गांव में रेली से संदेष देते हुए

 

श्रमदान का षुभारंभ कार्यक्रम
श्रमदान का षुभारंभ कार्यक्रम

-मनोज गुर्जर– केकडी। स्वयं सहायता समुह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट बनाने की षुरूआत करेगी। इसके लिए वे पुरा मन बना चुकी है। मंगलवार को नाबार्ड के सौजन्य से दिषा आरसीडी समाज सेवी संस्था मदार,अजमेंर के द्वारा तत्वाधान में समीपस्थ ग्राम खवास में समुह की महिलाओ को वर्मी कम्पोस्ट तैयारी एक दिवसीय प्रषिक्षण दिया गया जिसमें समुह की 40 महिलाओ ने भाग लिया। संस्था के ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि समुह की महिलाओ को वर्मी कम्पोस्ट से आमदनी एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर प्रषिक्षण आयोजित किया । प्रषिक्षण में मुकेष कुमार धाकड ने संदर्भ प्रदान करते हुए महिलाओ को जेविक खाद के फायदे बताकर इससे अपनी आमदनी बढाने के लिए प्रेरित किया एवं उन्हे वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने की सप्रयोग विधि भी समझायी। सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक मदद की जानकारी भी दी जिससे महिलाओ ने अपने घर-परिवार में वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर अपनी खेती एवं आजीविका दोनो में सुधार करने की मानसिकता बनाई। कमला षर्मा ने बताया कि वह स्वयं भी इसे अपनायेगी एवं अपनी समुह की अन्य महिलाओ से भी आवेदन करवायेगी। इस कार्यषाला के बाद समुह की महिलाओ एवं स्कुली बच्चो ने गांव में स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर स्वच्छता जागरूकता रेली निकालकरनिकालकर अपना गांव अपनी स्वच्छता का संदेष भी दिया। उपसंरपंच षिवराज गुर्जर ने रेली को संबोधित करते हुए सभी को अपने घर-परिवार एवं गांव में स्वच्छता बनाये रखने एवं समय-समय पर श्रमदान करते रहने की षपथ भी दिलवायी। षपथ के पष्चात सभी ने गांव में किसी स्थान पर श्रमदान कर व्याप्त गंदगी मिटाने का प्रयास किया एवं अन्य ग्रामीणो को भी प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने किया। इस दौरान समाजसेवी रामेष्वर षर्मा, उपसरपंच षिवराज गुर्जर,कमला षर्मा, रणजीतसिंह, फ्रांसिस एवं प्रषिक्षक मुकेष धाकड आदि की भागीदारी रही।

error: Content is protected !!