




अजमेर। श्री राधा-कृष्ण सखा परिवार द्वारा धार्मिक एवं एकता का पर्व होली, शास्त्रीय संगीत की समधुर लहरीयो में धमार, धुपद, ठुमरी, छोटे-बडे ख्याल एवं कत्थक नृत्य के साथ बड़ी धूमधाम से लोहागल रोड स्थित श्रीराम धर्मशाला प्रांगण में आयोजित किया गया जहां अजमेर में शास्त्रीय संगीत की साधना में रत गायक सुरमणी श्री आनन्द वैध, श्री नासिर मोहम्मद मदनी, श्री अषोक तोषनीवाल के साथ शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय संगीत की लोकप्रिय बन्दिशों से उत्सव को सरोबार किया। पतझड़ के अन्त का सूचक, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक इस उत्सव में अजमेर में पुष्टिमार्गीय ठाकुर सेवा के जनक श्री वासुदेव मित्तल के पावन सानिध्य में ठाकुर जी का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर शहर की राजनैतिक, प्रशासनिक एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने सामूहिक रूप से भाग लिया। उत्सव में सुरमणी श्री आनन्द वैध ने बसन्त राग में ‘फागवा ब्रिज देखन को चलो री……., ‘एकताल में फूलवा बिनत डार डार गोकुल की सब कुमारी फिर ठुमरी में……., ‘रंग खेलो न हो गोपाल……., ‘राग पहाडी में दादरा-रंगी सारी गुलाबी चूनरिया से मोहे मारे नजरिया सांवरिया रे……., ‘फाग के भीर अभीरन में गहि गोविन्द ले गई भीतर गौरी……., ‘छीन पिताम्बर कमर ते सु बिदा दई मीड़ कपालन होरी…….। नैन नचाई कही मुसकाइ-लला फिरी आइयो खेलन……. प्रस्तुत किया एवं विख्यात गायक एवं प्रोफेसर नसीर मोहम्मद मदनी ने ’’आज रंग है री मन रंग है अपने महबूक के घर रंग है री…….’’ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में अजमेर के विख्यात गायक श्री अषोक तोषनीवाल ने ‘सांवरे से प्रीत ऐसी हो गई रे पिया मैं तो वृन्दावन जाऊंगी……., ‘मोरी चुनरी में लग गयो दाग री ऐसो चटक रंग डारयो……., ‘श्री निकुंजन में होरी, सखी यूथ संग खेलत होरी……., ‘चिर जीवो होरी के रसिया चिर जीवो……. आदि बंदिशें पेश की। होली उत्सव का आतिथ्य एवं संयोजन उमेश गर्ग ने किया एवं संचालन वर्तिका शर्मा ने किया। रंग-रंगीले हुरियारे, अनुपम अनुराग एवं हास-परिहास के साथ कार्यक्रम में आज विशेष रूप से राजगढ़ भैरवधाम के मुख्य उपासक चम्पालालजी महाराज, राजस्थान सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेवजी देवनानी, महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संचालक सुनील दत जैन, भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष अरविन्द यादव, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व उपमहापोर सोमरत्न आर्य, पूर्व खादीगा्रमोधोग मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, भाजपा नेता कंवल प्रकाश किशनानी, कालीचरण खण्डेलवाल, विश्व हिन्दु परिषद के जिलाध्यक्ष आनन्दजी अरोड़ा, नारायणजी गर्ग, गोपालजी गोयल, देवेश गुप्ता, किशन बंसल, सुखेदव वर्मा, ललितजी शर्मा, विमल गर्ग, शंकरलाल बंसल, सीतारामजी मंत्री, रामरतन छापरवाल, सुकेश कांकरिया, लक्ष्मीनारायण गणेड़ीवाल, अनिल गर्ग, दिनेश गोयल, सीताराम गोयल, मयूर स्कूल के उपाचार्य अधिराज सिंह एवं प्रो. अनुप आत्रेय सहित अनेक रसीक श्रोतागण उपस्थित थे।
(उमेश गर्ग)