


सिन्धी भजनों का कार्यक्रम चन्द्र भगत, पूनम नवलाणी, कविता शर्मा व शान्ता भिरयाणी ने प्रस्तुत किया। समाज के अध्यक्ष भगवान कलवाणी ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा खेले गये खेलकूद व म्यूजीकल चेयर सहित छेज् के अच्छे प्रदर्शन पर इनाम देकर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रकाश सीरवाणी, कृपाल सावलाणी, कन्हैयालाल जेठाणी, भोजराज ऐनाणी, कीमतराय मूलचंदाणी, पार्षद रश्मि हिंगोराणी, खेमचन्द नारवाणी, श्रीचन्द सावलाणी, उतम गुरूबक्षाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में महाआरती, पल्लव व प्रसाद भण्डारे का वितरण किया गया।
सिंधु विकास समिति, चंदवरदायी नगर की ओर से ओकालेश्वर महादेव मंदिर, ब्लॉक ए में बहिराणा व भजन संध्या का आयोजन किया गया । सचिव हरीश खेमाणी ने बताया कि गायक कलाकार घनश्याम भग्त व लता ठारवाणी ने सिंधी भजन और गीत प्रस्तुत किए गए, जिसका कॉलोनीवासियों और शहरभर से आए भाई-बहिनों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम में क्षेत्र के 5 बुजुर्गों सर्वश्री तोलाराम बालाणी, अर्जुनदास शाहणी, हरिदेवी लालवाणी, मीना ज्ञानचंदाणी व हरगुनदास को सम्मानित किया गया। षिक्षा के क्षेत्र में होषियार विद्यार्थी माधवी वरयाणी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक जगदीश भाटिया, रमेश एच.लालवाणी, प्रकाश मूलचंदाणी, भीष्म गागनाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस मौके पर पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के समन्वयक नरेन शाहणी भगत, कंवल प्रकाश किशनाणी, गिरधर तेजवाणी, हरी चंदनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अभिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, भगवान कोटाई, मुखी कन्हैयालाल, रमेश टिलवाणी, रमेश चेलानी, जी.डी. वृदंाणी सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
समिति के समन्वयक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि कल शुक्रवार, 2्र0 मार्च को वैशाली सिन्धी सेवा समिति, की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामूदायिक भवन पार्क में शाम साढ़े छह बजे से सिंधी भजन, गीत, नृत्य का कार्यक्रम होगा। इसी मौके पर बेस्ट कपल, बेस्ट ब्वॉय व बेस्ट गर्ल का चयन होगा। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी व लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा। कार्यक्रम का संयोजन श्री प्रकाश जेठरा करेंगे। इसी दिन पूज्य सिंधी पंचायत, पंचशील नगर की ओर सिंधु भवन में शाम 7 बजे झूलेलाल की ज्योत जलाकर श्री ललित भगत की ओर से बहिराणा व भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक श्री राधाकिशन आहूजा होंगे।
कंवल प्रकाश किशनानी
समन्वयक
9829070059