ब्यावर नगर परिषद सभापति व उपसभापति घायल

अनियंत्रित होकर पलटी सभापति की कार, स्कूली बच्चों को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
Accident pic 1Accident pic 2-सुमित सारस्वत- ब्यावर नगर परिषद सभापति की स्कॉर्पियो कार गुरुवार सुबह स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। किशनगढ़ में नसीराबाद पुलिया के निकट हुए इस हादसे के दौरान कार में सवार सभापति, उपसभापति व भाजपा मंडल महामंत्री सहित पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से सभी घायलों को अजमेर रैफर किया गया। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार ब्यावर नगर परिषद सभापति बबीता चौहान, उपसभापति सुनील मूंदड़ा, भाजपा मंडल महामंत्री रिखबचंद खटोड़ व सभापति के पति नरेंद्र चौहान गुरुवार को राजकीय कार्य से सरकारी कार में सवार होकर स्वायत शासन विभाग जयपुर जा रहे थे। सुबह किशनगढ़ में नसीराबाद पुलिया के निकट स्कूली बच्चों से भरा एक टेंपो अचानक सामने आ गया। कार चालक रसूल ने सूझबूझ दिखाई और बच्चों को बचाने के प्रयास में स्टेयरिंग तेज गति से घुमाते हुए कार को टेंपो के सामने से हटाया। इस प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार खतरनाक तरीके से दो-तीन बार पलटते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचाया गया। इत्तला मिलते ही किशनगढ़ के भाजपा पदाधिकारी भी कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंच गए। किशनगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अजमेर रैफर किया गया। यहां खटोड़ का गंभीर अवस्था में उपचार जारी है। शेष सभी को छुट्टी को दे दी गई है।
 
समस्याएं लेकर जा रहे थे राजधानी
सभापति और उपसभापति पहली बार डीएलबी में अधिकारियों से मुलाकात के लिए जयपुर जा रहे थे। वे ब्यावर नगर परिषद में कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती करवाने और अन्य मुद्दों पर चर्चा करना चाहते थे। राजनीति में नए होने के कारण वरिष्ठ नेता खटोड़ को साथ लेकर गए थे।
(सारस्वत मीडिया…सबसे पहले, सबसे तेज)
error: Content is protected !!