नगरपालिका प्रशासन पर अतिक्रमी को संरक्षण देने का लगाया आरोप
उज्ज्वल जैन / सरवाड़ । ओसवाल जैन समाज ने श्री प्राज्ञ जैन गौशाला के पास वार्ड पार्षद द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ विरोध जुलुस निकाल नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गालाल माली को ज्ञापन दिया । समाज के लोग महावीर भवन से जबरदस्त आक्रोश के साथ नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदर बाज़ार,बस स्टैंड,चमन चौराहे होते हुए नगरपलिका पहुचे , जहाँ नगरपालिका प्रशासन से अवैध निर्माण को हटाने की मांग की एवम अल्टीमेटम देते हुए अवैध निर्माण नही हटने पर उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी । समाज के लोगो का कहना है कि वार्ड पार्षद होने के नाते अतिक्रमी को नगरपालिका का संरक्षण प्राप्त है ,जिससे अतिक्रमी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो रही है । जैन समाज द्वारा इस मामले में नगरपालिका प्रशासन को पूर्व में भी अवगत करा दिया गया , फिर भी नगरपालिका प्रशासन ने कोई भी कार्यवाही ना कर अतिक्रमी के हौसले बुलंद करने का काम किया । लोगो का कहना है कि अवैध निर्माण के कारण गौशाला का मार्ग अवरुद्ध हो जायेगा एवम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । इस मौके पर ओसवाल जैन समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह आलम , मंत्री सुरेन्द्र कुमार कक्कड़ , गौशाला समिति के अध्यक्ष तेजसिंह पानगडिया,मंत्री गौत्तमचंद मेहता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
धरने – प्रदर्शन का लिया निर्णय
समाज के व्यक्तियों ने शुक्रवार सुबह तक अवैध निर्माण नही हटने की दशा में नगरपालिका कार्यालय पर धरने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया । एकाएक हुए घटनाक्रम के चलते एवम समाजवासियो के जोश को देखते हुए नगरपालिका प्रशासन के होश उड़ते नजर आये । प्रशासनिक अधिकारियो से हुयी वार्ता में उन्होंने अवैध निर्माण को जल्द ही हटाने का आश्वासन दिया ।