बाॅस्केटबाॅल में विजेता रही अजमेर कलेक्ट्रेट की टीम

PROAJM Photo Dt. 23 March 2015अजमेर, 23  मार्च। अजमेर कलेक्ट्रेट  की टीम ने हाल ही में चितौड़गढ़ में सम्पन्न 17 वीं राज्य स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता का खिताब बरकरार रखा। टीम ने  जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक को सोमवार को यह विजेता ट्राॅफी सौंपी। जिला कलक्टर ने टीम के सभी सदस्यों को जीत पर बधाई दी।
अजमेर कलेक्ट्रेट की टीम ने चितौड़गढ़ में सम्पन्न 17 वीं राज्य स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता का खिताब जीता। टीम ने सेमीफाईनल में चूरू को 27-0 एवं फाईनल में सीकर को 31-11 से हराया। टीम द्वारा सोमवार को जिला कलक्टर को वीनर ट्राॅफी प्रदान की। इस अवसर पर टीम के खिलाड़ी श्री राजेश शर्मा, निजि सहायक, जिला कलक्टर, अजमेर एवं श्री अजमेरी खां, श्री आफताब अहमद, श्री सत्यनारायण सिंह, श्री कैलाश, श्री प्रशान्त शुक्ला, श्री राजेन्द्र महावर, श्री ज्ञानेन्द्र, श्री राजवीर उपस्थित थे। इससे पूर्व 16वीं राज्यस्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता में भी अजमेर कलेक्ट्रट की बाॅस्केटबाॅल टीम विजेता रही थी।
error: Content is protected !!