मंदिरो की नगरी पुष्कर में यज्ञ घाट पर स्थित सिध्देश्वर बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर भरे मेले में भारी संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड पडी।ग्रहण के शुद्दिकरण के बाद बालाजी की महा आरती की गई।इस अवसर पर मंदिर और घाट की विशेष सजावट भी की गई।इसके अलावा विबिन्न बालाजी मंदिरो में भी हनुमान जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई।
अनिल पाराशर
