

अजमेर 05 अप्रेल। अजमेर जिला शूटिंग बॉल एसोसिएशन अजमेर की साधारण सभा का आयोजन स्वामी कॉप्लेक्स अजमेर पर रखी गयी। सभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक कवंल प्रकाश किशनानी ने की। इस साधारण सभा के पुष्कर, ब्यावर, नसीराबाद, अजमेर के सभी क्लबों ने शिरकत की। सभी पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया गया एवं खेल को प्रगति देने का संकल्प लिया। नवीन कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। नवीन कार्यकारिणी निम्न प्रकार है – मुख्य संरक्षक कंवल प्रकाश किशनानी, अजमेर, संरक्षक रासबिहारी गौड़ (कृषि) अजमेर, अध्यक्ष शक्की मोहम्मद किशनगढ़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत अजमेर, कोषाध्यक्ष किशन प्रजापत पुष्कर, सचिव इन्दर सिंह पंवार अजमेर, सह सचिव कृष्णकान्त यादव, पुरषोत्तम शर्मा, विरेन्द्र सिंह, निदेशक कैलाश अग्रवाल किशनगढ़, उपाध्यक्ष सम्मान सिंह बड़गुजर अजमेर के रहे।
अपने अध्यक्षीय भाषण में कंवल प्रकाश किशनानी ने खेल को बढ़ावा देने एवं राज्य सरकार से शूटिंग बॉल को मान्यता दिलवाने की बात कही। सभी लोगों ने कंवल प्रकाश किशनानी एवं नवीन कार्यकारिणी को धन्यवाद दिया। मंत्र संचालन श्री कृष्णकान्त यादव ने किया।
सचिव
इन्दर सिंह पंवार
मो. 941322494