श्री तैलिक वैश्य समाज सभा ने की उपचार व मुआवजे की मांग

IMG_20150410_120822अजमेर । श्री तैलिक वैश्य समाज सभा द्वारा आज माननीय जिला कलेक्टर को पत्र सोपा गया जिसमें शिव मन्दिर के निकट बड़ी नागफनी निवासी तेली समाज के श्री मांगीलाल उर्फ लाल चन्द पुत्र श्री छीतर मल के मकान में 6 अप्रैल को गैस सलैंडर भभकने से हुए  हादसे में 4 लोग झुलस गये थे उसमें एक शालू नाम के बच्ची की मृत्यु हो गयी । जिला प्रशासन कि और से किसी भी अधिकारी ने अभी तक कोई भी सुध नहीं ली है, जिससे श्री तैलिक वैश्य समाज में भारी रोष व्याप्त होने की बात कहते हुए जिला कलेक्टर से निवेदन किया की गरीब परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाये। पत्र सोपने वालों में श्री तैलीक वैश्य समाज सभा अजमेर के अध्यक्ष कैलाश झालीवाल, सोहन लाल पंचोली, श्याम लाल साहू, कैलाश चन्द साहू समाज के और भी लोग मौजूद थे ।

error: Content is protected !!