नन्हे बच्चों ने हम्द ऐ इलाही और नातें रसूल पेश की

IMG-20150411-WA0595अजमेर। शनिवार रात इस्लाम के पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के पैगाम को आम करने की निसबत से एक जलसा अंदर कोट त्रिपोलिया गेट पीर बाबा की दरगाह के पास किया गया ।सालाना जलसे में नन्हे नन्हे बच्चों ने हम्द ऐ इलाही और नातें रसूल पेश की।तानाशाह बाबा कमेटी के तत्वावधान में ये जलसे का आयोजन किया गया था । उस्मान खान व् मुशर्रफ़ सिद्दीकी के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी लगभग 100 बच्चों ने अपना नाम दर्ज कराया था। इस जलसे का नाम ‘नबी करीम “सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम”का पैग़ाम इंसानियत के नाम’ रखा है।जिसमे बच्चे अपनी सुरीली आवाज़ में नातें रसूल और तकरीर में इंसानियत भाईचारा का पैग़ाम दिया।जलसा  शाम 8 बजे से शुरू हुआ जो देर रात तक चला। जलसे का आगाज़ तिलावते कुरआन पाक से  हाफ़िज़ शकील अहमद साहब ने किया और खुसूसी मुक़र्रिर मौलाना जाकिर हुसैन साहब ने ब्यान फरमाया। उदयपुर के मशहूर  नातख्वा अली हुसैन,वक़ार हुसैन ने नबी पाक की शान में नातें पेश की ।इस मौके पर लड़कियों में शैख़ आलिया चिश्ती और शीबा मुस्तक़ीम खान पार्टी,लड़कों में रेहान गनी खान और  साहिल खान पार्टी ने अपनी अक़ीदत का इज़हार दरबारे नबी में किया।देर रात तक चले इस जलसे में  मौजूद लोग नातों मनकबत पर झूमते रहे। जलसे के आखिर में बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए गरीब नवाज सेवा समिति के सैय्यद कुतबुद्दीन सखी ,सैय्यद वहीद चिश्ती और अंजुमन शैख़जादगान के ज्वाइन सैक्ट्री शैख़ नसीम चिश्ती ने सम्मान किया। जलसे में हफिज खान,अन्नू कुरैशी,अन्दरकोट पंचायत के सदर मंसूर खान,एसएम अकबर,अख़लाक़ शैख़,नासिर युनुस खा,शैख़ मंसूर चिश्ती आदि मौजूद रहे
रईस खान

error: Content is protected !!