अजमेर 21 अप्रेल। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से आज अजमेर में प्रसिद्घ सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के चल रहे 803 वें सालाना उर्स में चादर चढ़ाई गई।
श्री वाजपेयी की और से चादर लेकर उनके निजी सचिव श्री शिवकुमार शर्मा आज प्रात: अजमेर आए और सीधे दरगाह पहुंचकर उन्हें चादर पेश की । खादिम श्री वाहिद चिश्ती ने उन्हें जियारत कराकर दस्ताबंदी की और श्री वाजपेयी के लिए साफा और तबुर्रूक भेंट किया।
