जयपुर हाइवे पर गेगल मे नया टोल नाका शुरू हुआ जिसके रास्ते से आसपास 50गांवों के हजारों ग्रामिणो किसानों को अपने निजी व सरकारी काम से अजमेर, किशनगढ प्रति दिन आना जाना रहता है जिनसे टोल नाके पर टोल टैक्स वसूलना तय हुआ जिसके कारण आस पास के 50 गांवों के ग्रामिणो में भारी रोष हूआ इसके विरोध मे आज पुर्व विधायक श्री मती नसीम अख्तर इंसाफ के नेतृत्व मे आस पास के गांवों के हजारों ग्रामिणो के साथ जयपुर हाइवे के गेगल टोल नाके पर विरोध प्रर्दशन कर रास्ता जाम किया 4 धण्टे के लगातार प्रर्दशन के पश्चात मौके पर तहसील दार डीएसपी प्रशासन व सरकारी नुमाइदे मौके पर पहुचे पूर्व विधायक के नेतृत्व मे हजारों ग्रामिण प्रर्दशन कर रहे थे प्रशासन ने इनको मौके से हटानी की कोशिश की नाकाम रहे आखिर मे प्रशासन को झुकना पडा मौके पर पुर्व विधायक के नेतृत्व मे प्रशासन ने वार्ता की जिसका निर्णय यह रह की आस पास के 50 गांवों के लोगो से टोल टैक्स नही लिया जाये गा जिसमे वर्तमान विधायक के गांव मुहामी , बुबानी भी शामिल है पुर्व विधायक श्री मती नसीम अख्तर इंसाफ ने 50 गांवों के साथ वर्तमान विधायक के गांव को भी टोल मुक्त करवाकर हजारों ग्रामिणो को राहत प्रदान की है
-anil parashar
whats app
