ख्वाजा साहब का 803वां उर्स सम्पन्न

IMG-20150429-WA0638IMG-20150429-WA0110

फोटो अंजुम हुसैन
फोटो अंजुम हुसैन

अजमेर। प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 803वां सालाना उर्स आज बडे कुल की रस्म के साथ ही सम्पन्न हो गया। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में आज बडे कुल की रस्म अदा की गई, इसके साथ ही उर्स का समापन भी हो गया। बडे कुल की रस्म के दौरान दरगाह में बडी संख्या में जायरीन ने पहुंचकर ईबादत की। जायरीन ने केवडे का जल बेगमी दालान के आसपास की दीवारांे पर छिडक कर उसे वापस इकट्ठा किया। बुधवार को बड़े कुल की रस्म सुबह 7:30 बजे से 10 तक अदा की गई। रस्म के दौरान आस्ताना आम जायरीनों के लिए बंद रखा गया। खुद्दामे ख्वाजा ने मजार शरीफ पर गुस्ल की रस्म को अंजाम दिया । उर्स में कुल की रस्म में शामिल होने के लिए आए जायरीनों ने मंगलवार रात से ही दरगाह में कुल के छींटे शुरू कर दिए थे।बुधवार सुबह तक यह सिलसिला चलता रहा और जायरीन पानी को बोतलों में भरकर साथ ले गए। उर्स के समापन के साथ ही जायरीन लौटने का सिलसिला जारी है। दरगाह परिसर में विभिन्न स्थानों की जायरीनों ने गुलाबजल और केवड़ाजल के पानी से धुलाई की। बड़े कुल की रस्म अदा होने के साथ ही ख्वाजा साहब का 803वां उर्स सम्पन्न हुआ और जायरीनों के तेजी से लौटने का सिलसिला शुरू हो गया।

विजय कुमार हंसराजानी

error: Content is protected !!