किशनगढ़ के गांवों को मिलेगा बीसलपुर का पानी

जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने सिलोरा में की जनसुनवाई 
गांवों में सड़क, पानी व बिजली सहित विभिन्न समस्याओं का किया निराकरण 
PROAJM PHoto 2 Dt. 08 May 2015PROAJM Photo 4 Dt. 08 May 2015अजमेर।  जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को किशनगढ़ के लिए स्वीकृत 186 करोड़ की जलप्रदाय योजना का कार्य जल्द शुरू करने तथा क्षेत्रा में पेयजल संकट निराकरण के लिए प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में सड़क, पानी व बिजली सहित अन्य समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्राी प्रो. देवनानी ने शुक्रवार को सिलोरा पंचायत समिति में जनसुनवाई कर किशनगढ़ क्षेत्रा की जनसमस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। स्थानीय विधायक श्री भागीरथ चैधरी सहित क्षेत्रा के अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने जनसुनवाई में पेयजल से संबंधित समस्याओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अधिकारी समस्याओं को खुद से जोड़कर देखे तो उसकी गंभीरता का पता लगेगा। किशनगढ़ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति का लम्बा अन्तराल चिन्ताजनक है। जलदाय विभाग इस स्थिति में सुधार करे। उन्होंने एक माह में पेयजल से संबंधित सभी समस्याओं का तार्किक निराकरण करने के निर्देश दिए ।
जन सुनवाई में रूपनगढ़, करकेड़ी, नलू, कुचील, तित्यारी सहित अन्य क्षेत्रा के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने पेयजल से संबंधित समस्याएं रखी। सर्वाधिक समस्याएं अवैध कनेक्शनों के कारण गांव तक पानी नहीं पहुंचने की थी। प्रो. देवनानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस  की सहायता से तुरन्त अवैध कनेक्शन हटवाएं एवं दोषियों के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज कराएं। सिलोरा ग्राम पंचायत में रात्रि में जलापूर्ति की शिकायत पर प्रो. देवनानी ने सही समय पर एवं ग्रामीणों की रजामंदी से जलापूर्ति के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में किशनगढ़ के लोगों ने राजकीय चिकित्सालय में रक्त जांच सुबह जल्दी करवाने की मांग रखी । शिक्षा मंत्राी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जांच लैब में सुबह 7 बजे से रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए और इसके लिए कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति देने के निर्देश दिए जाए।
इस दौरान विभिन्न गांवों के लोगों ने कृषि कनेक्शन के लिए डिमाण्ड नोट जमा कराने के बावजूद कनेक्शन नहीं होने, हाई टेंशन लाईन के तार ढीले होने, अघोषित कटौती सहित अन्य शिकायतें दी। इस पर देवनानी ने अधिकारियों को एक महीने में समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी तैयारी रखे और अगली बैठक से पहले इन समस्याओं का निराकरण करें।
शिक्षा मंत्राी प्रो. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ग्रामीण क्षेत्रों मंे राजस्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए आगामी 18 मई से गांवों में न्याय प्रशासन आपके  द्वार लोक अदालतों का आयोजन करने जा रही है। इन लोक अदालतों का ग्रामीण लाभ उठाएं एवं राजस्व से संबंधित अपने मामलों का निराकरण करावें। प्रो. देवनानी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गांव में गौरवपथ निर्माण समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर समस्याओं का निराकरण करें एवं लोगों को राहत प्रदान करें। ग्रामीणों की ज्यादातर समस्याएं वह है जिनका मौके पर ही समाधान किया जा सकता है। अधिकारी सजगता से कार्य करें तो सकारात्मक परिणाम हासिल हो सकते है। जनसुनवाई में पानी, बिजली, नरेगा, सड़क एवं चिकित्सा से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के निर्देश प्रदान किए गए । कई समस्याओं का तुरन्त निराकरण किया गया।
किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर गांव के लोगों को उनके घर के पास ही समस्याओं के निराकरण का अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रभारी मंत्राी के स्तर पर यह जन सुनवाई कार्यक्रम शुरू किया गया है। राज्य सरकार आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशील है। जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जा रहा है।
उन्होंने प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी को क्षेत्रा मंे पानी,बिजली सड़क सहित विभिन्न समस्या एवं योजनाओं की जानकारी दी तथा निराकरण का आग्रह किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सतीश जांगिड़, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक प्रियंका जोधावत सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
error: Content is protected !!