अजमेर, 11 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा गत वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान ईयूडीआर एक्ट (विद्युत बकाया वसूली नियम) के तहत कुल 38 हजार 354 प्रकरणों में 29 करोड़ 39 लाख 74 हजार रूपए की वसूली की गई है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि बकाया वसूली के तहत उपभोक्ताओं से ईयूडीआर एक्ट के तहत नोटिस देकर कार्यवाही की गई। उन्हांेने बताया की सर्वाधिक वसूली चितौड़गढ़ सर्किल में 14 हजार 792 प्रकरणों में 11 करोड़ 48 लाख 6 हजार रूपए की वसूली की गई है। जबकि प्रतापगढ़ सर्किल में 8 हजार 902 प्रकरणों में 6 करोड़ 95 लाख 55 हजार, राजसमंद सर्किल में 4 हजार 362 प्रकरणों में 5 करोड़ एक लाख 55 हजार, सीकर सर्किल में 3 हजार 490 प्रकरणों में एक करोड़ 62 लाख 95 हजार, झुंझुनूं सर्किल में 3 हजार 902 प्रकरणों में एक करोड़ 60 लाख 41 हजार, नागौर सर्किल में 701 प्रकरणों में एक करोड़ 10 लाख 90 हजार, उदयपुर सर्किल में 197 प्रकरणों में 54 लाख 53 हजार, भीलवाड़ा सर्किल में एक हजार 8 प्रकरणों में 51 लाख 86 हजार, अजमेर शहर सर्किल में 417 प्रकरणों में 29 लाख 51 हजार, अजमेर जिला सर्किल में 452 प्रकरणों में 16 लाख 18 हजार तथा डूंगरपुर सर्किल में 131 प्रकरणों में 7 लाख 74 हजार रूपए की वसूली की गई है।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी विद्युत चैपालें
अजमेर, 11 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 12 मई मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री एस. एन. चावला ने बताया कि यह विद्युत चैपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चैपालें 12 मई को हाऊसिंग बोर्ड ब्यावर, अमरसिंह का बाडि़या, जवाजा, अरांई, मरवा, श्रीनगर, राममालिया, बोराड़ा, बघेरा एवं सावर के सहायक अभियंता क्षेत्रा में आयोजित होगी। चैपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि मंगलवार 12 मई को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन गेगल पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेशन बुद्धवाड़ा पर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन भांवता पर आयोजित होगी।
—000—
164 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी
अजमेर,11 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत सोमवार को विभिन्न वृत्तांे के 207 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 164 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 21 लाख 93 हजार 729 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 11 मई को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 75 स्थानों पर जांच कर 38 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 5 लाख 90 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 4 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 70 स्थानों पर जांच कर 67 स्थानों पर चोरी पकड़कर 11 लाख 81 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार चितौडगढ़ वृत्त में 29 स्थानों पर जांच कर 28 स्थानों पर चोरी पकड़कर 1 लाख 55 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 16 स्थानों पर जांच कर 14 स्थानों पर बिजली चोरी पकड कर 97 हजार 729 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया । राजसमंद वृत्त में 4 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 20 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया ।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि सोमवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 7 प्रकरण दर्ज कर कुल 6 प्रकरणों का निस्तारण कर 55 हजार 827 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 5 हजार 28 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया जबकि सीकर में 4 प्रकरणों का निस्तारण कर 40 हजार 885 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं रींगस में एक प्रकरण में 9 हजार 914 रूपए की राशि वसूल की गई।
—000—
भरण पोषण हेतु चैक वितरित
अजमेर, 11 मई। विद्युत श्रमिक कल्याण समिति, जयपुर की ओर से समिति सदस्य स्व. श्री अल्लादीन पुत्रा कालू जो सहायक अभियंता (वि. प्रथम) हजारीबाग में सहायक प्रथम के पद पर कार्यरत रहते हुए गत 2 फरवरी, 2015 को निधन हो गया था, की आश्रित उनकी पत्नी श्रीमती सुगरा को सोमवार को निगम की सचिव (प्रशासन) श्रीमती मेघना चैधरी ने पंचशील स्थिति काॅरपोरेट कार्यालय में एक लाख रूपए का चैक प्रदान किया।
विद्युत श्रमिक कल्याण समिति, जयपुर के उपाध्यक्ष श्री रमेश चन्द चितौडि़या ने बताया कि यह राशि समिति द्वारा मृतक आश्रित एवं उनके बच्चों के भरण पोषण के लिए प्रदान की गई है।