
अजमेर। संस्कृति द स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 मई से 10 दिवसीय ग्रीष्म कालीन षिविर लगाया गया है । जिसका बच्चों एवं अभिभावकों में अति उत्साह देखने को मिल रहा है। इस वर्ष जो केम्प लगाया गया है, उसमें स्कूल से बाहर के बच्चों को हॉस्टल में सर्वसुविधायुक्त आवास में रहने की सुविधा भी प्रदान की गयी है। विभिन्न प्रकार के खेलकूद व तैराकी के साथ-साथ आर्ट, क्राफ्ट व नृत्य का बच्चे भरपूर आनन्द उठा रहे हैं ।
विभिन्न प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ अनेक शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक क्रियाकलापों तथा बच्चों के रूचिकर मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए गए हैं । ये सभी क्रियाकलाप कुषल प्रषिक्षकों की देखरेख में सम्पन्न किए जा रहे हैं । इनके अलावा घुड़सवारी, तैराकी एवं कराटे व वूषु (आत्मरक्षा) में भी प्रषिक्षणार्थियों को निपुण किया जा रहा है।
इन सभी क्रियाकलापों में बच्चे बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं । बच्चों के लिए चलाए जा रहे उपरोक्त कार्यक्रमों के अलावा अभिभावकों के लिए भी तैराकी षिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें अनेक अभिभावक बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं ।
विद्यालय प्रषासन अपने यहाँ आने वाले प्रत्येक प्रषिक्षणार्थी का भरपूर ख्याल रख रहा है।
लेफ्टिनेट कर्नल ए के त्यागी
प्रिंसीपल