

महेन्द्र विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि यह शूटिंग रेंज नेशनल राईफल एसोसियेशन ऑफ इण्डिया के मापदण्डानुसार निर्मित है तथा प्रतियोगिता भी उन्हीं के अनुसार आयोजित हुई। समापन पर एकेडमी के प्रशासक अरिहन्त जैन ने परिणाम घोषित किये। जिसमें एयर राईफल में मुमल वैष्णव प्रथम, गीताश्री दिक्षित द्वितीय, दिवेन्द्र प्रताप माथुर तृतीय रहे। एयर पिस्टल में भानुप्रताप सिंह खंगारोत प्रथम, रणवीर सिंह राठौड़ द्वितीय, मनोज कुमार यादव तृतीय रहें। वरिष्ठ नागरिक एयर राइफल में मान सिंह राठौड़ प्रथम, ऐण्डरसन एण्ड्ररू द्वितीय, महेन्द्र विक्रम सिंह तृतीय रहे। गैर निशनेबाज एयर राइफल वर्ग में गौरी सेमुवल प्रथम, निखिल खत्री द्वितीय, गोविन्दा खत्री तृतीय रहें। पत्रकार एयर राइफल वर्ग में उपेन्द्र शर्मा प्रथम, सुरेश ललवानी द्वितीय, के.आर. मुण्डीयार तृतीय रहे। पत्रकार एयर पिस्टल वर्ग में अतुलसिंह बाग प्रथम, युगलेश शर्मा द्वितीय, के.आर. मुडीयार तृतीय रहे।
सभी विजेताओं को सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती का मुख्य समारोह तारागढ़ पर स्थित पृथ्वीराज स्मारक पर कल 15 मई को आयोजित सायं 6 बजे विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिसमें कुमारी मुमल वैष्णव को शूटिंग चलवेजन्ती ट्रॉफी भी प्रदान की जायेंगी।
इस अवसर पर हेमन्त जैन तथा अरिहन्त जैन ने एकेडमी की ओर से सभी का आभार प्रकट किया।
महेन्द्र विक्रम सिंह
सदस्य
नेशनल राइफल एसोसियेशन ऑफ इण्डिया
मोः 9413693636