-अनिल पाराशर- तीर्थनगरी पुष्कर में आज जनसहयोग से पहली बार फीडरों की सफाई के लिए आयोजित किये गए श्रमदान महादान अभियान में भारी जनसेलाब उमड़ पड़ा लोगो में अभियान के प्रति इतना उत्साह देखने को मिला की प्रात6.30 पर शुरू होने वाला अभियान 6 बजे ही शुरू हो गया इस पुनीत कार्य में बच्चे से लेकर वृध्द तक अति उत्साह से भाग ले रहे थे। श्रमदान में पुष्कर के गणमान्य लोग सहित साधू संतो ने भी हिस्सा लिया
सभी साथी बन्धुओ को श्रमदान महादान अभियान में तन मन से सेवा देने पर हार्दिक आभार जिस प्रकार आज आप सभी नेअपना कीमती समय हमारे पवित्र सरोवर के लिए निकाला उम्मीद करते हे इसी प्रकार आगे भी निकलते रहेगे कल सुबह भी श्रमदान कार्यक्रम जारी रहेगा।
पुष्कर रेस्क्यू टीम और उससे जुड़े लोगो के साथ साथ तीर्थ राज पुष्कर में रहने वाले उन सभी लोगो को मेरा दिल से सलाम जिन्होंने आज पहली बार में ही पुष्कर सरोवर के फीडर में जमा गन्दगी और मिटटी की हटाने के इतने बडे और नेक काम को ना सिर्फ सफलता पूर्वक अंजाम दिया बल्कि लोगो में जनजागृति भी पैदा की जो बहुत बड़ी बात है । आप सभी इसके लिए बधाई के पात्र है । आशा है आप आगे भी इसी तरह पुष्कर विकास के मुद्दे को आम जनता का सहयोग लेकर साकार करते रहेंगे और तीर्थ गुरु पुष्कर की सुंदरता में चार नहीं चार सौ चाँद लगाते रहेंगे ।
राकेश भट्ट, प्रधान संपादक
पॉवर ऑफ़ नेशन
हिंदी न्यूज मेगज़ीन
में रेस्क्यू टीम का बहुत बहुत आभारी हूँ हमें ये मोका दिया।।
दिल से बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं
आपने जो पुष्कर सरोवर की दुर्दशा के लिए जो मुद्दा उटाया है, बहुत ही साहसनिय है, और मुझे पुरी उम्मीद है आप आगे भी ये प्रयास जारी रहेगा, और हम सफल भी होंगें।।
“आज पता चल गया की जनता बोलती तो है ही साथ मे कुछ कर दिखाने का दम भी रखती है।।
एक बार फिर रेस्क्यू टीम का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।।
महेन्द्र सिंह खंगारोत