अजमेर, 01 जून। केन्द्रीय जलसंसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट कल 02 जून को अजमेर आएंगे। प्रो. जाट कल जयपुर से रवाना होकर प्रातः 10 बजे अजमेर पहुंचेगे। इसके पश्चात यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रो. जाट शाम 4 बजे मांगलियावास के नजदीक सराधना में नवनिर्मित तहसील भवन का लोकार्पण करेंगे। रात्रि विश्राम अजमेर में करने के पश्चात प्रो. जाट 03 जून को प्रातः 11.30 बजे कोटा पहुंचेगे। केन्द्रीय राज्य मंत्राी कोटा में सेठ भामाशाह कृषि उपज मण्डी प्रागंण में प्राकृतिक आपदा पीड़ित किसानों की बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रो. जाट 04 जून को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।