देवनानी ने 43 गरीब महिलाओं को सहायता राशि वितरित की

PROAJM Photo (1) Dt. 06 June 2015अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज अपने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा की 43 गरीब व जरूररत मंद महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की आर्थिक सहायता वितरित की।
प्रो. देवनानी ने आज प्रातः अजमेर स्थित रामनगर के संत कुटीर में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में इन 43 जरूरत मंद महिलाओं को अपने विधायक कोष के वैवेकिक अनुदान कोष से इनकोे एक-एक हजार रूपए के बैंक ड्राफ्ट वितरित किए और उनसे अनुरोध किया कि वे इस राशि का उपयोग अपनी तात्कालिक जरूरत को पूरा करने में लगाए। उन्होंने बुर्जुग महिलाओं से कहा कि व अपने परिवार के नन्हें-मुन्ने बच्चे जो स्कूल में जाएंगे की जरूरतों के लिए इस राशि का उपयोग करेंगे तो उन्हें अधिक खुशी होगी।
प्रो. देवनानी ने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्रा अजमेर उत्तर के सभी परिवारों से जुड़ कर उनके सुख-दुख में भागीदार बनने का पूरा प्रयास करते हैं।
उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्रा में नई सड़कों के निर्माण, दूर दराज केी आवासीय बस्तियों में नई पाईप लाइन डलवाने, क्षतिग्रस्त पुरानी पाइप लाइन, को बदलवाने, नाली निर्माण आदि के अनेक विकास कार्य प्रगति पर हैं और कुछ पूरे भी हुए हंै। उन्होंने समारोह में मौजूद नागरिकों को विश्वास दिलाया कि वे इस क्षेत्रा की समस्याओं के निराकरण का पूरा प्रयास करेंगे।

error: Content is protected !!