मुख्यमंत्राी करेंगी बूढ़ा पुष्कर फीडर निर्माण का शिलान्यास

मुख्यमंत्राी सहित अन्य मंत्राीगण का कार्यक्रम
PROAJM Photo (3) Dt. 12 June 2015अजमेर, 12 जून। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे कल प्राचीन तीर्थ स्थल बूढ़ा पुष्कर में बरसाती पानी लाने के लिए 9 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से बनाए जाने वाले फीडर निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्राी की यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया।
जिले के प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल एवं राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्राी की यात्रा के मद्देनजर विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बूढ़ा पुष्कर में फीडर शिलान्यास स्थल, सभा स्थल एवं हैलिपेड पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री लखावत ने बताया कि सभी स्थानों पर तैयारियों को अन्तिम रूप दे दिया गया है। कार्यक्रम के लिए विभिन्न स्तर पर जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है। मुख्यमंत्राी बूढ़ा पुष्कर पर बनी प्रदर्शनी दीर्घा का भी अवलोकन करेंगी। इस अवसर पर विधायक श्री सुरेश रावत, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार एवं पार्षद श्री सम्पत सांखला सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखावत ने बताया कि समारोह में केन्द्रीय नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट, राज्य के जल संसाधन मंत्राी डाॅ. रामप्रताप, पर्यटन कला एवं संस्कृति राज्य मंत्राी श्रीमती कृष्णेन्द्र कोर, शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, सहकारिता राज्य मंत्राी श्री अजय सिंह किलक, अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
समारोह में पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चैधरी, ब्यावर के विधायक श्री शंकर सिंह रावत, केकड़ी के विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम, मसूदा के विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, प्रो.भगवती प्रसाद सारस्वत सहित अन्य अतिथि भी भाग लेंगे।
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का कार्यक्रम
अजमेर, 12 जून। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे कल शनिवार को प्राचीन तीर्थ स्थल बूढ़ा पुष्कर पहुंचेगी और बूढ़ा पुष्कर में बरसाती पानी के फीडर की परियोजना का शिलान्यास करेगी।
मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे प्रातः 10 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा दिल्ली से रवाना होकर 11.20 बजे पुष्कर हेलीपेड आएगी और परियोजना का शिलान्यास करने के बाद सवा 12 बजे जोधपुर जिले के नंदीया कला के लिए प्रस्थान करेगी।

error: Content is protected !!