अजमेर, लायनैस क्लब अजमेर सर्व उमंग के वर्ष भर में किये गये सेवा कार्यों से सचिव आभा गांधी को डायमण्ड अवार्ड सहित कुल 8 अवार्ड प्राप्त हुए है। नाथद्वारा के होटल मीरा में प्रान्तीय अध्यक्षा आषा रामावत की अध्यक्षता मे आयोजित ‘वल्लभा श्रेय’ कार्यक्रम के तहत प्रान्त के 46 क्लबों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले क्लबों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मल्टीपल 323 के अध्यक्ष गोविन्द शर्मा एवं विषिष्ट अतिथि लायनेस मल्टीपल 323 की अध्यक्षा ललिता दवे थी। अतिथियों ने लायनेस आभा गांधी को प्रान्त में सर्वश्रेष्ठ सचिव के लिए डायमण्ड अवार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर 323 ई 2 के संरक्षक वी के लाडिया, प्रान्तपाल अनिल नाहर, उपप्रान्तपाल अरविन्द चतुर ने भी पुरुस्कार प्रदान किये। प्रान्तीय अध्यक्षा आषा रामावत ने सर्व उमंग के कार्यांे की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष पर्यन्त सेवा के कार्य कर पुरुस्कार प्राप्त करने के हकदार है। लायनेस आभा गांधी को अवार्ड दिये जाने पर सीमा चौधरी, शीला जोषी आदि ने बधाई दी। उल्लेखनीय है कि लायनैस क्लब सर्व उमंग ने प्रतिदिन एक सेवा कार्य के तहत वर्ष भर कार्य किये एवं स्थायी प्रोजेक्ट पर भी प्रषंसनीय कार्य किये है जिनमे जल मंदिर, महिला षिक्षा, स्वच्छ भारत, सामाजिक उत्थान, ग्रामीण क्षेत्रों मे स्कूली षिक्षा का प्रसार आदि प्रमुख हैं।
